Advertisement
बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर दी तोड़फोड़
सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की, एक गिरफ्तार बालुरघाट. एम्बुलेंस आने में देरी से गुस्साये मरीज के परिजनों ने बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. इस हंगामे में अस्पताल के मुख्य गेट का शीशा फोड़ दिया गया. साथ ही टेलीफोन से लेकर माइक्रोफोन तक को तोड़ा गया है. अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की […]
सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की, एक गिरफ्तार
बालुरघाट. एम्बुलेंस आने में देरी से गुस्साये मरीज के परिजनों ने बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. इस हंगामे में अस्पताल के मुख्य गेट का शीशा फोड़ दिया गया. साथ ही टेलीफोन से लेकर माइक्रोफोन तक को तोड़ा गया है. अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की गयी. घटना की खबर पाकर बालुरघाट थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बालुरघाट थाना पुलिस व अस्पताल प्रबंधन मामले की छानबीन कर रहे हैं.
इधर, अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों पहले कुमारगंज थाना के दिवर इलाके की जिन्नातुन बीबी (23) नामक एक प्रसूता को बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
रविवार को उसने संतान को जन्म दिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मंगलवार को उस मरीज के सीटी स्कैन के लिए पुराने अस्पताल में ले जाने की बात थी. लेकिन इसके लिए एम्बुलेंस मुहैया करवाने में अस्पताल को देर होने लगी. इसपर मरीज के परिजनों में रोष छा गया.
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ मचाना शुरू किया. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के साथ उनलोगों की धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. मामले की सूचना बालुरघाट थाने में दी गयी. बालुरघाट थाने से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. घटनास्थल से पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement