28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरद्वार में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से दस लाख की चोरी

सीसीटीवी नहीं लगे होने से जांच में परेशानी नाइट गार्ड और मैनेजर से की जा रही पूछताछ पुलिस के साथ सीआइडी ने भी शुरू की जांच अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी उज्जीवन स्माल फाइनेंस के कार्यालय से बदमाश दस लाख रुपये ले उड़े. शहर के व्यस्ततम इलाके मारवाड़ी पट्टी में यह घटना […]

सीसीटीवी नहीं लगे होने से जांच में परेशानी

नाइट गार्ड और मैनेजर से की जा रही पूछताछ
पुलिस के साथ सीआइडी ने भी शुरू की जांच
अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी उज्जीवन स्माल फाइनेंस के कार्यालय से बदमाश दस लाख रुपये ले उड़े. शहर के व्यस्ततम इलाके मारवाड़ी पट्टी में यह घटना घटने से शहरवासी चिंतित हैं. इस इलाके में 400 वर्गफुट के एक कांप्लेक्स में 14 सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं. इसलिए यहां पर पुलिस की काफी गश्त रहती है. घटना की जांच कर रही पुलिस का आरोप है कि उक्त फाइनेंस कंपनी को कई बार चेतावनी दी गयी थी. फिर भी उसने सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया. कंपनी के दफ्तर में रात्रि प्रहरी भी तैनात था, लेकिन उसे लूट की खबर नहीं हुई. पुलिस इस बात को पचा नहीं पा रही है और इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है.
इस बारे में उक्त कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि रात्रि प्रहरी मुख्य गेट पर था. लेकिन बदमाश पीछे की ओर से खिड़की की ग्रिल तोड़कर भीतर घुसे थे. ऊपर से काफी ठंड और घना कोहरा था. इस कारण रात्रि प्रहरी को कुछ पता नहीं चला. हालांकि इस दलील को पुलिस अधिकारी हजम नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस ने रात्रि प्रहरी नव कुमार राय से पूछताछ करने का फैसला किया है.
सिलीगुड़ी में…
इसके अलावा कंपनी के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के साथ सीआइडी भी मामले की जांच में उतर गयी है.
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले अलीपुरद्वार शहर से लगे दमनपुर इलाके में भी एक सरकारी बैंक में इसी तर्ज पर 12 लाख रुपये की लूट हुई थी. घटना की जांच करने पर पुलिस ने असम के कोकराझाड़ से दो बदमाशों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था. मारवाड़ी पट्टी की घटना में भी पुलिस ने बाहरी बदमाशों का हाथ होने से इंकार नहीं किया है. फिलहाल पुलिस ने कंपनी के दफ्तर को जांच के लिए सील कर दिया है.
चेम्बर ऑफ कामर्स ने जतायी चिंता
अलीपुरद्वार चेम्बर ऑफ कामर्स के महासचिव प्रसेनजीत दे ने बताया कि पूरा मामला चिंता में डालने वाला है. फिर भी उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जायेगी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में अलीपुरद्वार पुलिस ने दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. उसने गत सात जनवरी को पलासबाड़ी से अपहृत चावल व्यवसायी को बिना फिरौती के मुक्त कराया है. इसके बाद एक अन्य व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने के मामले में भी उसने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक आभारू रवीन्द्रनाथ ने बताया कि पुलिस की ओर से विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी बैंकों व फाइनेंस कंपनियों को सुरक्षा के प्रति सावधान किया गया था. रात्रि प्रहरी रखने के साथ ही सभी को सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया था. इसके बावजूद ज्यादातर बैंकों व फाइनेंस कंपनियों के बाहर कैमरे नहीं लगे हैं. मारवाड़ी पट्टी की जिस फाइनेंस कंपनी में लूट हुई है, वहां तो सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल ही ढीली थी. पैसे को किसी तिजोरी में भी नहीं रखा गया था. इसके चलते रकम आसानी से बदमाशों के हाथ पड़ गयी. पुलिस सभी दिशाओं में मामले की जांच कर रही है. जल्द ही घटना के गुनहगारों के पकड़े जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें