19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी महिला सीसीटीवी में कैद, पुलिस को तलाश

महिला को अस्पताल से कॉलेजपाड़ा की ओर जाते देखा गया सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी से एक सुराग हाथ लगा है. अस्पताल के सीसीटीवी में बच्चा चुराने वाली महिला का चेहरा कैद हुआ है. दूसरी ओर 12 दिन के बच्चे की चोरी होने के 24 घंटे […]

महिला को अस्पताल से कॉलेजपाड़ा की ओर जाते देखा गया

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी से एक सुराग हाथ लगा है. अस्पताल के सीसीटीवी में बच्चा चुराने वाली महिला का चेहरा कैद हुआ है. दूसरी ओर 12 दिन के बच्चे की चोरी होने के 24 घंटे बाद भी आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है. अबतक उस बच्चे का कोई पता नहीं चला है. वहीं दूसरी ओर लापता बच्चे की बुआ का बयान भी गलत साबित हुआ है. पीड़ित परिवार ने बुधवार को भी अस्पताल में काफी हंगामा किया. प्रबंधन ने पुलिस से हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर सबकी आंखो में धूल झोंक कर एक महिला 12 दिन के एक बच्चे को लेकर फरार हो गयी. बच्चे की मां शहर के झंकार मोड़ निवासी सोमा सरकार ने 12 दिन पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. सीजर का घाव पकने की वजह से वह डॉक्टर दिखाने अस्पताल पहुंची थी. साथ में उसकी ननद भी थी. डॉक्टर के कमरे में जाने से पहले उसने बच्चे को ननद सरस्वती की गोद में सौंपा था. आरोपी महिला सरस्वती की गोद से बच्चे को लेकर दबे पांव निकल गयी. सोमा सरकार ने सिलीगुड़ी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में महिला कैद हुयी है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी महिला सरस्वती को बातों में उलझाकर अस्पताल के गेट तक लेकर गयी.
अस्पताल के मुख्य द्वार से सरस्वती व आरोपी महिला को कोर्ट मोड़ की तरफ जाते देखा गया. कोर्ट मोड़ में दोनों ने एक दुकान पर घुघनी खाने का मजा लिया. फिर कुछ देर बच्चे को अपने गोद में लेकर पुचकारने के बाद आरोपी महिला पलक झपकते ही सरस्वती की आंखो से ओझल हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार खुद को बचाने के लिए सरस्वती ने एक मनगढ़ंत कहानी पुलिस को बता दी.
सरस्वती ने बयान दिया था कि वह महिला उसके इलाके की रहने वाली है और बच्चे के लिए नया कपड़ा खरीदने का बहाना कर बच्चे को बाहर ले गयी. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुलिस आरोपी महिला व बच्चे को ढूंढ़ने की संभव कोशिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी में बच्चा चोर गिरोह काफी सक्रिय है. इस वारदात को भी इसी गिरोह की एक महिला सदस्य ने अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें