18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंग उत्सव में चित्रकारों ने जमाया रंग

22 हजार नन्हे चित्रकारों ने सपनों को उकेरा अगले वर्ष विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में सरकार सिलीगुड़ी : उत्तर बंग उत्सव के छठे दिन शनिवार को सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में चित्रांकन प्रतियोगिता का विराट आयोजन हुआ. इस दौरान उभरते चित्रकारों […]

22 हजार नन्हे चित्रकारों ने सपनों को उकेरा

अगले वर्ष विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में सरकार
सिलीगुड़ी : उत्तर बंग उत्सव के छठे दिन शनिवार को सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष व पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में चित्रांकन प्रतियोगिता का विराट आयोजन हुआ. इस दौरान उभरते चित्रकारों ने जबरदस्त रंग जमाया. इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बंगाल से तकरीबन 22 हजार नन्हें चित्रकारों ने अपने सपनों को उकेरा और उम्दा कलाकारी पेश की. प्रतियोगिता में उम्दा चित्रकारी पेश करनेवाले बेहतर नन्हें चित्रकार को जहां ट्रॉफियां व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं, तकरीबन 17 हजार प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. अन्य प्रतिभागियों को बाद में स्कूल से ही मेडल व प्रशस्ति-पत्र सौंपा जायेगा.
मंत्री गौतम देव ‍व रवींद्रनाथ घोष दोनों ने ही चित्रांकन प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तौर 22 हजार प्रतिभागियों के शिरकत करने का दावा किया.
श्री देव ने प्रत्येक वर्ष के तरह इस बार भी अगले वर्ष चित्रांकन प्रतियोगिता को लेकर विश्व रिकार्ड बनाने के लिए कोशिश करने की घोषणा की. वहीं, श्री घोष ने कहा कि इस बार 22 हजार प्रतिभागियों के चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है. अगले वर्ष सरकार इसे गिनीज बुक में शामिल करवायेगी. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी जायेगी. साथ ही अगले वर्ष प्रतियोगिता के रिकार्डिंग के लिए ड्रोन कैमरे व अन्य अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों से भारी तादाद में शामिल हुए. बच्चों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए उत्तर बंग उत्सव आयोजक कमेटी की ओर से समुचित इंतजाम किया गया था. सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से भी तगड़ा इंतजाम था. सुरक्षा की कमान पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी खुद संभाले हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें