बालूरघाट : बालू लदे ट्रक के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. चक्का से एक लोहा निकल जाने के कारण ट्रक उलट गया था. यह घटना तपन थाना के शालास इलाके में घटी है. पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि गंगारामपुर की ओर से तपन के बेरागुड़ी कैम्प की ओर एक ट्रक बालू लेकर आ रहा था. सीमांत इलाके के सड़क बनाने के लिए गाड़ी में बालू लादकर लाया जा रहा था.
शालास इलाके में आते ही अचानक ट्रक के पीछे के चक्के का एक लोहा टूट गया. इसके बाद ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे उलट गया. उस समय वीरेन बर्मन (70)वहां से गुजर रहे थे. वह उस गाड़ी की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गाड़ी के चालक व खलासी ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. घटना की सूचना पाकर तपन थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से गाड़ी को हटाकर शव को निकाला गया.
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को बालूरघाट जिला सदर अस्पताल में भेजा गया. इधर दुर्घटना के कारण इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस के हस्तक्षेप से घंटो बाद परिस्थिति सामान्य हुई. पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन चल रही है.