हादसा. ट्रक से टकरायी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस
Advertisement
चालक समेत पांच घायल
हादसा. ट्रक से टकरायी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस सिलीगुड़ी लौटते समय चालक ने बिठा ली थी सवारी घायलों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल चालक और जवान की स्थिति है चिंताजनक जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एक एंबुलेंस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एंबुलेंस […]
सिलीगुड़ी लौटते समय चालक ने बिठा ली थी सवारी
घायलों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल
चालक और जवान की स्थिति है चिंताजनक
जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एक एंबुलेंस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एंबुलेंस चालक समेत पांच लोग घायल हो गये. शनिवार को सुबह-सुबह जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीकौड़ी इलाके में यह हादसा हुआ. आरोप है कि सरकारी एंबुलेंस से गैरकानूनी तरीके से यात्री ढोये जा रहे थे. घायलों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है. इस जवान और एंबुलेंस के चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. घायल सीआरपीएफ जवान का नाम विप्लव राय है और वह जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी इलाके का रहनेवाला है. एंबुलेंस चालक सुब्रत बड़ाइक सिलीगुड़ी में रहता है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एक एंबुलेंस कूचबिहार के सोनापुर इलाके में रोगी को उसके घर पहुंचाकर सिलीगुड़ी लौट रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने विभिन्न जगहों से चार सवारियां बिठा ली थीं. राजमार्ग संख्या 31 पर राजगंज के पानीकौड़ी के पास उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. सुबह करीब 6.30 बजे यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालकर उन्हें राजगंज ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
राजगंज अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. चालक और सीआरपीएफ जवान के अलावा बाकी तीन घायल उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा के रहनेवाले हैं. इनका नाम मेहताब हुसेन, शमशेर अली, अल्ताफ हुसेन बताया गया है. भीषण ठंड की वजह से इन दिनों सुबह कुहासा रहता है. बताया जा रहा है कि कुहासे की वजह से हादसा हुआ हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement