सिलीगुड़ी : अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालकों का चालान काटकर जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के भक्तिनगर चेकपोस्ट इलाके में एक अलग ही नजारा सामने आया है. यहां ट्रैफिक संचालित करने वाले पुलिस कर्मियों ने गांधीगीरी दिखायी. ट्रैफिक पुलिस […]
सिलीगुड़ी : अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालकों का चालान काटकर जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के भक्तिनगर चेकपोस्ट इलाके में एक अलग ही नजारा सामने आया है. यहां ट्रैफिक संचालित करने वाले पुलिस कर्मियों ने गांधीगीरी दिखायी. ट्रैफिक पुलिस नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों उपर कोई जुर्माना नहीं लगाकर उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित कर रही थी.
इसी माध्यम से वाहन चालकों को उनकी गलतियों का एहसास कराया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान है और इसको सफल बनाने में पुलिस प्रशासन भी दिन रात एक कर रही है.
गुरुवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की पहल परसप्ताहव्यापी 29वां ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है. जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाको में पुलिस,प्रशासन व विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से कई जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत सिलीगुड़ी के चेकपोस्ट इलाके में भी पुलिस की ओर यह अभियान चलाया गया. इसके बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें उनकी गलतियों का एहसास कराया गया.
साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को मानकर व हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील की. इस अभियान के दौरान लगभग एक सौ से ज्यादा वाहन चलकों को गुलाब का फूल दिया गया.इतना ही नहीं पिकनिक मनाने जा रहे लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक मनाने के साथ ही पिकनिक में शराब का सेवन नहीं करने की अपील भी पुलिस ने की. दूसरी ओर पुलिस की इस गांधीगीरी को देखकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कई वाहन चालक भी काफी शर्मिंदा हुए. एक वाहन चालक ने बताया कि आमतौर पर पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाती है, मगर आज पुलिस गुलाब का फूल देकर उन्हें अपनी गलतियों का एहसास करा रही है. आने वाले दिनों में कभी भी ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़ेगा.