जलपाईगुड़ी : तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक वयस्क तेंदुए की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार देर रात डुआर्स के हासीमारा के पास घटी है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि जलदापाड़ा 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीलपाड़ा जंगल के पास यह घटना घटी है. प्राथमिक तौर पर वन विभाग का अनुमान है कि घने कोहरे के कारण दृश्यतय कम थी, जिसके कारण चालक सड़क पर तेंदुए को नहीं देखा पाया होगा. तेज गति होने के कारण गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और तेंदुए को रौंद डाला.
वन विभाग व पुलिस शुक्रवार दोपहर तक उस गाड़ी की पहचान नहीं कर पायी है. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दूसरी तरफ, चौरस्ता के खुला मंच पर शुक्रवार दोपहर से उत्तर बंगाल उत्सव शुरू हुआ. कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन से सूचना एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने रैली निकाली. उत्तर बंगाल उत्सव में विभिन्न संस्थाओं और कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.