21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयनागुड़ी : पुरातन बाजार के गोदाम में लगी आग

समय पर सूचना मिलने से नहीं हुआ नुकसान मयनागुड़ी : स्थानीय पुरातन बाजार में अगलगी की एक घटना में बड़ा कांड होते होते बच गया. सोमवार की शाम छह बजे के करीब बाजार के एक गोदाम में आग लगती हुई आसपास के दुकानदारों ने देखा तो तत्काल ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. […]

समय पर सूचना मिलने से नहीं हुआ नुकसान

मयनागुड़ी : स्थानीय पुरातन बाजार में अगलगी की एक घटना में बड़ा कांड होते होते बच गया. सोमवार की शाम छह बजे के करीब बाजार के एक गोदाम में आग लगती हुई आसपास के दुकानदारों ने देखा तो तत्काल ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. उसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही मिनटों की कोशिश से आग को काबू में कर लिया. व्यवसायियों ने बताया कि कुशल है कि आग शाम को लगी. यदि यह आग रात को लगती तो किसी को पता भी जल्द नहीं चलता और वह भयावह रुप ले सकता था. हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय सूत्र के अनुसार गोदाम के भीतर एक पेड़ है जिसके नीचे आग लगी थी. हालांकि आग से मामूली नुकसान हुआ है.
मयनागुड़ी व्यवसायी समिति के सचिव सुमित साहा ने बताया कि बाजार के अंदर जिस तरह से घनी दुकानें हैं उस हिसाब से किसी तरह की प्राकृतिक आपदा के दौरान दमकल वाहन वहां पहुंच ही नहीं सकेंगे. इस समस्या के हल के लिये प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिये. व्यवसायी वर्ग इसमें पूरा सहयोग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें