13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंहगाई के लिए केंद्र जिम्मेवार

दो टूक. विधायक बेचाराम मन्ना ने लगाया आरोप, कहा जीएसटी कानून तत्काल रद्द करने की मांग राज्य सरकार की योजनाओं का किया बखान पंचायत चुनाव में भी तृणमूल की जीत का दावा मयनागुड़ी : केंद्र सरकार की जनविरोधी कृषि नीति के चलते दैनिक जरूरत की सामग्री की कीमत लगातार बढ़ रही है. उस पर जीएसटी […]

दो टूक. विधायक बेचाराम मन्ना ने लगाया आरोप, कहा

जीएसटी कानून तत्काल रद्द करने की मांग
राज्य सरकार की योजनाओं का किया बखान
पंचायत चुनाव में भी तृणमूल की जीत का दावा
मयनागुड़ी : केंद्र सरकार की जनविरोधी कृषि नीति के चलते दैनिक जरूरत की सामग्री की कीमत लगातार बढ़ रही है. उस पर जीएसटी के चलते संकट और गहरा गया है. सोमवार को मयनागुड़ी ब्लॉक के रोड इलाके में जलपाईगुड़ी जिला खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस की एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेचाराम मन्ना ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने केंद्र सरकार के मनमाने व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार अपनी सांप्रदायिक नीतियों के चलते बंगाल के विकास को अवरुद्ध करना चाहती है, लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगी.
जनसभा में संगठन के अन्य नेताओं ने मुख्य रुप से जीएसटी और एफडीआई कानून को रद किये जाने, लघु चाय उत्पादकों के लिए चाय के मूल्य में वृद्धि करने की मांग के अलावा राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र म करने का आह्वान किया.
श्री मन्ना ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास की धारा को घर-घर में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है वह अन्य किसी राज्य में नहीं है. हालांकि केंद्र सरकार यहां के विकास की रफ्तार को अवरुद्ध करने की साजिश रच रही है. राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बेचाराम ने कहा कि सरकार ने कन्याश्री प्रकल्प के तहत 44 लाख बेटियों को शामिल किया है जो एक उदाहरण है. इसके अलावा अपने विकास योजनाओं की सृजनात्मकता के चलते ही मुख्यमंत्री को नेदरलैंड्स की सरकार ने सम्मानित किया है.
यह कम बात नहीं है. राज्य सबुजश्री योजना में भी आगे चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सबंग उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को जवाब दिया है उससे यह साबित होता है कि आसन्न पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी होगी. उलुबेड़िया में भी कुछ दिनों बाद उपचुनाव होने जा रहा है. उसमें भी जीत हमारी ही होगी. बेचाराम ने कहा कि स्वास्थ्य साथी योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जा रही है. पिछले साल ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जिस तरह से मुआवजा देकर राहत दी है वह वामो शासन में अकल्पनीय थी. उन्होंने कहा कि वामो शासन के 34 साल के शासन में कृषि उत्पादों की वाजिब कीमत नहीं मिलने से 3100 किसानों की जान गयी थी. वहीं, वर्तमान सरकार ने महिलाओं को स्वनिर्भर समूहों द्वारा आत्मनिर्भर करने का प्रयास चल रहा है. आज की जनसभा के मंच पर मौजूद रहे बेचाराम मान्ना के अलावा मालबाजार से विधायक बुलु चिक बड़ाइक, दुलाल देवनाथ व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें