30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े चाय बागानों को भी उत्पादन बंद रखने का दिया गया निर्देश

टी बोर्ड ने सर्दी में पौधों की देखरेख की दी सलाह बॉटलीफ कारखानों पर पहले ही लग चुकी है रोक नागराकाटा : बॉटलीफ कारखानों के साथ ही बड़े चाय बागानों को भी सर्दी के इस मौसम में उत्पादन बंद रखने का टी बोर्ड ने निर्देश दिया है. बीते शुक्रवार को बोर्ड के सिलीगुड़ी आंचलिक कार्यालय […]

टी बोर्ड ने सर्दी में पौधों की देखरेख की दी सलाह

बॉटलीफ कारखानों पर पहले ही लग चुकी है रोक
नागराकाटा : बॉटलीफ कारखानों के साथ ही बड़े चाय बागानों को भी सर्दी के इस मौसम में उत्पादन बंद रखने का टी बोर्ड ने निर्देश दिया है. बीते शुक्रवार को बोर्ड के सिलीगुड़ी आंचलिक कार्यालय की ओर से विभिन्न बागान प्रबंधनों को इस संबंध में चिट्ठी भेजी गयी है. चाय उद्योग की लाइसेंसिंग अथॉरिटी की इस पहल का चाय उद्योग से जुड़े सभी लोगों ने स्वागत किया है.
टी बोर्ड की ओर से बताया गया है कि कड़ी सर्दी के इस मौसम में चाय का उत्पादन करने पर उसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है. इसका प्रभाव तैयार चाय की कीमत पर पड़ता है. नीलाम केंद्रों में चाय की कीमत घट जाती है. इससे अप्रैल-मई महीने में अच्छी क्वालिटी की चाय को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है.
इसे देखते हुए इस बार टी बोर्ड की ओर से पहले से ही तत्परता दिखायी जा रही है. इस समय उत्पादित घटिया स्तर के चाय के साथ अच्छी क्वालिटी की कुछ चाय मिलाकर उसे बाजारों में ऊंची कीमत पर बेचनेवाला एक बेईमान गिरोह इनदिनों सक्रिय हुआ है. इस पर लगाम लगाने के लिए जलपाईगुड़ी जिला खुदरा चाय किसान संगठन ने भी आवाज बुलंद की है. टी बोर्ड के सिलीगुड़ी आंचलिक कार्यालय ने बॉटलीफ के साथ ही शेड गार्डेन या बड़े चाय बागानों को आगामी 10 जनवरी से उत्पादन बंद करने के निर्देश दिये हैं. वहीं 31 दिसबंर से ही जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले की बॉटलीफ फैक्टरियों के उत्पादन पर रोक लगी है.
बड़े चाय बागानों…
टी बोर्ड ने चाय बागानों को फैक्टरी बंद करके पौधों की शीतकालीन देखरेख पर ध्यान देने को कहा है.
इस संबंध में टी बोर्ड के सिलीगुड़ी के उप-निदेशक रमेश कुजूर ने कहा कि बाजारों में घटिया स्तर की चाय न पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन बंद रखने की सलाह दी गयी है. इस पर लगातार निगरानी रखी जायेगी. चाय बागान मालिक संगठन टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की डुआर्स शाखा के सचिव रामावतार शर्मा ने कहा कि टी बोर्ड की इस पहल का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका भी लक्ष्य अच्छी गुणवत्ता की चाय का उत्पादन करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें