पार्टी नेताओं ने लोकतंत्र नहीं होने का लगाया आरोप
Advertisement
गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस को जनसभा की अनुमति नहीं
पार्टी नेताओं ने लोकतंत्र नहीं होने का लगाया आरोप दार्जिलिंग : शनिवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस (गोराकां) के चीफ कोऑर्डिनेटर सुबोध पाखरिन ने कहा कि बंगाल में गणतंत्र नहीं है. पार्टी के स्थापना दिवस पर दार्जिलिंग शहर में जनसभा करने की अनुमति नहीं मिलने पर यह […]
दार्जिलिंग : शनिवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस (गोराकां) के चीफ कोऑर्डिनेटर सुबोध पाखरिन ने कहा कि बंगाल में गणतंत्र नहीं है. पार्टी के स्थापना दिवस पर दार्जिलिंग शहर में जनसभा करने की अनुमति नहीं मिलने पर यह पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया था. उल्लेखनीय है कि सात जनवरी को गोराकां का स्थापना दिवस है. इस अवसर पर दार्जिलिंग में जनसभा आयोजित करने के पार्टी के मंसूबे पर जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया है.
शनिवार को दार्जिलिंग के प्रेस गिल्ड में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव अमर लक्सम, चीफ को-ऑर्डिनेटर सुबोध पाखरिन सहित अन्य उपस्थित थे. श्री पाखरिन ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के 16वें स्थापना दिवस पर दार्जिलिंग में जनसभा के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने पहाड़ पर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने की बात कह कर अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था ठीक न होना प्रशासन की विफलता है.
राजनैतिक दलों को जनसभा करने की अनुमति नहीं देना बंगाल में गणतंत्र न होने को प्रमाणित करता है. उन्होंने यह भी कहा कि गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस अपने स्थापनाकाल से सिक्किम-दार्जिलिंग एकीकरण की बात कहती आ रही है, लेकिन सिक्किम को दार्जिलिंग की परवाह नहीं है.
छठी अनुसूची को लेकर कालिम्पोंग में पोस्टरबाजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement