23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब जुड़वां बच्चों का सुराग नहीं

ढाई महीने बाद भी पुलिस है खाली हाथ मां-बाप ने की सीआइडी जांच की मांग मालदा : घर में सोये जुड़वां बच्चों को गायब हुए ढाई महीने बीत गये हैं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अभी तक इस मामले में खाली हाथ है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, बच्चों के मां-बाप […]

ढाई महीने बाद भी पुलिस है खाली हाथ

मां-बाप ने की सीआइडी जांच की मांग
मालदा : घर में सोये जुड़वां बच्चों को गायब हुए ढाई महीने बीत गये हैं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अभी तक इस मामले में खाली हाथ है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, बच्चों के मां-बाप नाउम्मीद होते जा रहे हैं. अब उन्होंने पुलिस से निराश होकर सीआइडी जांच की मांग की है. यह घटना ओल्ड मालदा थाने के मधाईपुर के चिराहरिटोला गांव की है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला बीते साल 14 अक्तूबर का है. पेशे से मछुआरा शेख अख्तारूल और उसकी पत्नी रूमेला बीबी के एक महीने के जुड़वां बेटे भोर के समय अचानक लापता हो गये. सुबह जब मां-बाप की नींद खुली तब उन्हें इसका पता चला. इस दंपती का कहना है कि भोर के समय बच्चे कब गायब हुए, उन्हें इसका कुछ पता नहीं चला. पूरा मामला इतना रहस्यजनक है कि ढाई महीना पार होने पर भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
शेख अख्तारूल के छह और चार साल के दो बेटे और हैं. घटना से एक महीना पहले उनकी पत्नी रूमेला बीबी ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जुड़वां बेटों को जन्म दिया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोनों स्वस्थ संतानों को लेकर पति-पत्नी घर लौटे थे. लेकिन बच्चों के इस तरह बेडरूम से लापता हो जाने की घटना के बाद से उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे. शुक्रवार को रूमेला बीबी ने आरोप लगाया कि शायद बेहोशी की दवा स्प्रे करके उन्हें बेहोश किया गया. तभी उन्हें बच्चों के गायब होने का कुछ पता नहीं चला. हम चाहते हैं पूरे मामले की जांच सीआडी करे, क्योंकि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. गांव की मस्जिद के इमाम मौलाना मुश्ताक अली ने कहा कि इस तरह की घटना इस गांव में कभी देखी-सुनी नहीं गयी. हमलोग चाहते हैं कि इस मामले की सीआइडी या कोई खुफिया शाखा जांच करे, ताकि रहस्य सामने आ सके. इस घटना के बाद से इलाके की अन्य महिलाएं भी बच्चा चोरी की घटना से आशंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें