कंचनजंगा को सजाने संवारने का काम जारी
Advertisement
आठ को उत्तर बंग उत्सव का आगाज करेंगी ममता
कंचनजंगा को सजाने संवारने का काम जारी भव्य स्टेज का हो रहा है निर्माण, सुरक्षा जबर्दस्त सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी आठ जनवरी यानी सोमवार को एक बार फिर उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी आ रही हैं. इस दिन वह सिलीगुड़ी कंचनजंगस स्टेडियम से उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए ‘उत्तर बंग उत्सव’ […]
भव्य स्टेज का हो रहा है निर्माण, सुरक्षा जबर्दस्त
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी आठ जनवरी यानी सोमवार को एक बार फिर उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी आ रही हैं. इस दिन वह सिलीगुड़ी कंचनजंगस स्टेडियम से उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए ‘उत्तर बंग उत्सव’ का एक साथ आगाज करेंगी. यह जानकारी पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दी. वह गुरुवार को सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित अपने दफ्तर में उत्तर बंग उत्सव को लेकर कई सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व प्रतिनिधियों के साथ जरुरी मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. श्री देव का कहना है कि इस दौरान सीएम द्वारा उत्तर बंगाल के लोगों को नये साल का नजराना भी मिल सकता है.
इसके तहत दीदी द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के घोषणा करने की संभावना है. श्री देव ने बताया कि आठ को दीदी सिलीगुड़ी में ही ठहरेंगी. नौ जनवरी को अलीपुरद्वार जायेंगी, उसी दिन वापस सिलीगुड़ी आयेंगी और 10 जनवरी को बागडोगरा एयरपोर्ट से वापस कोलकाता लौट जाने की खबर है. इस बीच,मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. मुख्य समारोह स्थल कंचनजंगा स्टेडियम को सजाने-संवारने का काम भी चल रहा है. मैदान के अंद भव्य स्टेज बनाये जा रहे हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए तमाम आला प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी कई बार कंचनजंगा स्टेडियम का चक्कर काट चुके हैं.
10 शख्सियतों को उत्तर बंग रत्न
मंत्री गौतम देव ने बताया कि उत्तर बंग उत्सव का आगाज रंगारंग शोभायात्रा से होगा. यह शोभायात्रा कई सजीव झांकियों के साथ शहर में निकलेगी और इसमें कई सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों के अलावा कई सरकारी, गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों व क्लबों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. श्री देव ने बताया कि उत्सव के पहले दिन टॉलीवुड के नामी कलाकार रुपम इस्लाम और अंवेशा अपनी गायकी से पूरे सिलीगुड़ी को झूमायेंगी.
साथ ही सीएम भी इस मनोरंजन का लुत्फ उठायेंगी. उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 16 हजार से भी अधिक स्कूली बच्चे शिरकत करेंगे. वहीं, इसबार उत्तर बंगाल के सभी जिलों से 10 खास शख्सियतों को ‘उत्तर बंग रत्न’ एवार्ड से नवाजा जायेगा. 12 और 13 जनवरी को दार्जिलिंग व कर्सियांग में भी उत्तर बंग उत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement