मुख्यमंत्री से आदिवासी विकास बोर्ड के गठन की मांग की
Advertisement
दार्जिलिंग आदिवासी महासभा सरकार के साथ
मुख्यमंत्री से आदिवासी विकास बोर्ड के गठन की मांग की कर्सियांग : सिमलबारी चाय बागान स्थित मालीभिट्टा में गुरुवार को दार्जिलिंग आदिवासी महासभा की बैठक हुई. सभा की अध्यक्षता सतीक नायक ने की. बैठक में संगठन विस्तार और डुआर्स व तराई क्षेत्र के विविध इलाकों में शाखाओं का गठन करने पर चर्चा हुई. महासभा के […]
कर्सियांग : सिमलबारी चाय बागान स्थित मालीभिट्टा में गुरुवार को दार्जिलिंग आदिवासी महासभा की बैठक हुई. सभा की अध्यक्षता सतीक नायक ने की. बैठक में संगठन विस्तार और डुआर्स व तराई क्षेत्र के विविध इलाकों में शाखाओं का गठन करने पर चर्चा हुई. महासभा के संयोजक जोहन टेटे ने कहा कि उत्तर बंगाल के विविध इलाकों में यथाशीघ्र इस संगठन का विस्तार करते हुए जिला, प्रखंड व शाखा कमेटियों का गठन किया जायेगा.
केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सत्य बड़ाइक ने कहा कि उत्तर बंगाल में रहनेवाले आदिवासियों की शैक्षिक, सांस्कृतिक व सामाजिक-आर्थिक अवस्था बहुत खराब है. इसलिए इस क्षेत्र के संपूर्ण आदिवासियों को एकजुट करने के लिए उत्तर बंगाल में इस संगठन का विस्तार करने का बीड़ा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 105 दिन के पहाड़ बंद के दौरान राज्य सरकार ने राजवंशी विकास बोर्ड का गठन किया, परंतु आदिवासियों के लिए विकास बोर्ड का गठन नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यथाशीघ्र आदिवासी विकास बोर्ड गठन करने का मांग भी की. श्री बड़ाइक ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासियों को निराश नहीं करेंगी. उन्होंने जिस तरीके से अधिकतर समुदायों के लोगों के लिए विकास बोर्ड का गठन किया है, ठीक उसी प्रकार से आदिवासियों के लिए भी अवश्य विकास बोर्ड का गठन करेंगी.
श्री बड़ाइक ने कहा कि पहाड बंद के दौरान भी दार्जिलिंग आदिवासी महासभा राज्य सरकार के साथ थी और भविष्य में भी रहेगी. सभा में लोहागढ़, पानीघाटा, लांगव्यू, सिप्टीगढ़ी, सिमलबारी, मेरियनबारी, पैनाकुमारी व छोटा फागू सहित नागराकाटा, माल बाजार, मेटली आदि इलाकों से आये लोगों की काफी तादाद में उपस्थिति थी. सभा को सुरेश टोप्पो, अजय उरांव, सुधा भेंगरा, कृपा तिर्की, इनेम भेंगरा आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement