हर सोमवार को दी जायेगी दवा
Advertisement
विद्यार्थियों को खिलाया जायेगा आयरन टैबलेट
हर सोमवार को दी जायेगी दवा प्राथमिक छात्र भी किये गये शामिल आज सुलकापाड़ा में प्रशिक्षण नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ विभाग की ओर से जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को आयरन व फोलिक एसिड का टैबलेट खिलाया जायेगा. यह टैबलेट आगामी 8 जनवरी से जिले के पहली से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं […]
प्राथमिक छात्र भी किये गये शामिल
आज सुलकापाड़ा में प्रशिक्षण
नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिला स्वास्थ विभाग की ओर से जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को आयरन व फोलिक एसिड का टैबलेट खिलाया जायेगा. यह टैबलेट आगामी 8 जनवरी से जिले के पहली से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को खिलाया जायेगा. इस योजना का नाम जूनियर वीफस (वीकली आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट) दिया गया है. इस योजना में दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है.
आयरन दवा खिलाने के पहले स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को सुलकापाड़ा में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बच्चों के शरीर में रक्त बढ़ाना और उनका शारीरिक विकास करना है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह योजना पहली बार प्राथमिक विद्यालयों में लागू की जा रही है. पहले छठी से लेकर बारहवीं के विद्यार्थियों को यह दवा खिलायी जाती थी. अब इसे छह से लेकर 10 वर्ष के बच्चों को खिलाने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक सोमवार को बच्चों एक टैबलेट खिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement