सागर तमांग को मिली वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी
एक घंटे चली बैठक में अनित थापा भी रहे उपस्थित
तीन से चार दिनों में दोनों ले सकते हैं शपथ
दार्जिलिंग : विमल गुरूंग के भूमिगत होने के बाद गोजमुमो में विनय तमांग की तूती बोल रही है. कर्सियांग तथा कालिम्पोंग नगरपालिका पर कब्जे के बाद विनय तमांग गुट ने अब दार्जिलिंग नगरपालिका पर भी कब्जा कर लिया है. बुधवार को नगरपालिका बोर्ड गठन के लिए गोजमुमो के सभी पार्षदों की बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई. गोजमुमो की ओर से अनित थापा इस बैठक में उपस्थित थे. करीब एक घंटे के आसपास चली बैठक के बाद नगरपालिका की नयी चेयरपर्सन तथा वाइस चेयरमैन का चुनाव हो गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनित थापा ने प्रतिभा राई के चेयरपर्सन तथा सागर तमांग के वाइस चेयरमैन बनाये जाने की जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को प्रभात खबर ने पहले ही वार्ड नंबर 23 से निर्वाचित प्रतिभा राई को चेयरपर्सन तथा वार्ड नंबर 25 से निर्वाचित सागर तमांग को वाइस चेयरमैन बनाये जाने की जानकारी दे दी थी. आखिरकार आज की बैठक में भी यही फैसला हुआ. यहां यह भी बता दें कि अप्रैल महीने में दार्जिलिंग नगरपालिका के 32 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 31 सीटों पर गोजमुमो ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 29 मई को निर्वाचित पार्षदों ने बैठक कर धन कुमार प्रधान को चेयरमैन और रामजंग गोले को वाइस चेयरमैन बनाया. इस बीच दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नये सिरे से गोरखालैंड आंदोलन की शुरूआत हो गयी. 104 दिनों तक पहाड़ बंद रहा.उसी समय चेयरमैन धन कुमार प्रधान और वाइस चेयरमैन रामजंग गोले को राज्य की सीआइडी टीम ने धर दोबाचा. दोनों के साथ और भी कई गोजमुमो नेता गिरफ्तार हुए जो अभी भी जेल में हैं. इधर, एक प्रश्न के जवाब में अनित थापा ने कहा कि तीन से चार दिनों में दोनो के नामों की घोषणा सरकार की ओर से भी की जायेगी और उसके बाद उनका शपथ ग्रहण होगा.