23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइवीएफ चिकित्सा से दो महिलाएं बनीं मां

दोनों ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म सिलीगुड़ी : कूचबिहार निवासी 48 वर्षीय झर्णा सरकार व दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर निवासी 37 वर्षीय माया सरकार को आइवीएफ चिकित्सा से जुड़वां बच्चों की मां बनने में सफलता मिली है. मंगलवार को सिलीगुड़ी में क्रिएशन द फर्टिलिटी सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉ […]

दोनों ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

सिलीगुड़ी : कूचबिहार निवासी 48 वर्षीय झर्णा सरकार व दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर निवासी 37 वर्षीय माया सरकार को आइवीएफ चिकित्सा से जुड़वां बच्चों की मां बनने में सफलता मिली है. मंगलवार को सिलीगुड़ी में क्रिएशन द फर्टिलिटी सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉ सिंधुबाला ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्रिएशन फर्टिलिटी सेंटर उत्तर बंगाल में एक आधुनिक तकनीक से लैस टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर है. यहां कम खर्च में ही बेहतर इलाज की व्यवस्था है.
उन्होंने बताया कि माया सरकार व झर्णा सरकार गर्भ धारण की समस्या लेकर यहां आयी थी. माया सरकार का एएमएच व एएफसी स्कैन करके देखा गया कि उनके गर्भ में डिम्बाणु बनने की समस्या है. जिसके बाद दंपती को आइवीएफ पद्धति से इलाज करवाने की सलाह दी गयी. उसके बाद इस दंपती को संतान सुख हासिल हुआ. माया सरकार ने दो जुड़वां संतान लड़का व लड़की को जन्म दिया. जन्म के बाद इनमें से एक वजन 600 ग्राम व दूसरे का 530 ग्राम था. फिल्हाल दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.
वहीं दूसरी ओर डॉक्टर त्रिना कर्मकार ने बताया कि इसी तरीके से झर्णा सरकार की भी चिकित्सा की गयी और उन्होंने भी जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. इन दोनों के परिवार में हर्ष का माहौल है. मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर त्रिना कर्मकार, डॉक्टर सिंधुवाला और डॉक्टर सास्वत भट्टाचार्य के अलावा मार्केटिंग मैनेजर तन्मय दास भी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें