19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में बनेंगे तीन और थाने

दो नयी पुलिस चौकी भी बनाने की योजना सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके में और भी तीन थाना और कुछ पुलिस चौकी बनाने की मांग राज्य पुलिस से की गयी है. उक्त जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने दी. सोमवार को उन्होंने नये पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी […]

दो नयी पुलिस चौकी भी बनाने की योजना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके में और भी तीन थाना और कुछ पुलिस चौकी बनाने की मांग राज्य पुलिस से की गयी है. उक्त जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने दी. सोमवार को उन्होंने नये पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी को पदभार सौंप दिया.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत सिलीगुड़ी, प्रधान नगर, भक्तिनगर, न्यू जलपाईगुड़ी, बागडोगरा व माटीगाड़ा कुल छह पुलिस थाने हैं. इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी पुलिस थाना अंतर्गत पानीटंकी व खालपाड़ा पुलिस चौकी, भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर पुलिस चौकी व आमबाड़ी, मिलनपल्ली व गाजलडोबा पुलिस चौकी न्यू जलपाईगुड़ी थाने के अधीन है.
हाल ही में राज्य पुलिस निदेशालय ने सिलीगुड़ी के कमिश्नर नीरज कुमार सिंह को राज्य खुफिया विभाग में कोलकाता तबादला कर दिया है. वहीं सिलीगुड़ी के संयुक्त पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी को पदोन्नत कर उन्हें शहर का कमिश्नर बना दिया.
जारी निर्देश के अनुसार सोमवार सुबह नीरज कुमार सिंह (आईजी रैंक) ने सुनील कुमार चौधरी को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर का पदभार सौंप दिया. इस अवसर पर शहर के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सिलीगुड़ी के निकट गोजलडोबा में मुख्यमंत्री के सपनों की परियोजना भोरेर आलो का निर्माण कार्य जारी है. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सुरक्षा की जिम्मेदारी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट को दी है. इलाका भी न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने का अंतर्गत आता है. वहां एक पुलिस चौकी बना दी गयी है.
आमबाड़ी, गाजलडोबा और आसीघर पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए राज्य पुलिस निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में फोर्स कम होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यहां काबिल अधिकारियों की भी भरमार है. यह पूरे राज्य की समस्या है. पुलिस निदेशालय इस बात पर अवश्य ध्यान देगी.
श्री सिंह ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी में ट्रैफिक एक गंभीर समस्या है. शहर में सड़क कम हैं, सड़कों की चौड़ाई भी कम है. फिर फुटपाथ दखल व बेलगाम इ-रिक्शा की वजह से जाम की समस्या गहराती जा रही है.
राज्य सरकार व नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ने फ्लाइ ओवर सहित कई परियोजनाएं बनायी है. सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पूरे शहर में कुल 105 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. 93 कैमरा लगाये जाने का काम पूरा हो चुका है. इनके नियंत्रण के लिए कमिश्नरेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां से बैठ कर पूरे शहर की गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकती है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के सात महीनों के कार्यकाल को पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने कभी न भूलने वाले यादों का पिटारा संजोया है. श्री सिंह अपनी दरख्वास्त पर यहां से कोलकाता चले गये. उनकी बेटी का एक ऑपरेशन होना है. इससे पहले नए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने यहां अपना पदभार संभाल लिया.
श्री सिंह ने अपना पदभार उनको सौंप दिया. उसके बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह भावुक हो गये. सिलीगुड़ी में बतौर कमिश्नर करीब सात महीनों का समय बिताया है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के जून महीने में उन्हें यहां कमिश्नर बनाकर भेजा गया था. उस समय दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोरखालैंड आंदोलन चरम पर था. तराई-डुआर्स के इलाके भी आंदोलन की वजह से उफान पर थे. आंदोलनकारियों के साथ पुलिस का कई बार आमना-सामना हुआ. सुकना व सात माइल इलाके में आंदोलनकारियों ने पेट्रोल बम व आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस पर हमला किया.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस ने भी डट कर सामना किया और किसी भी कीमत पर पहाड़ आंदोलन की आग को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी, डीसीपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां कई काबिल व नेक अधिकारी हैं, जो किसी भी परिस्थिति व मामलों को सुलझाने में सक्षम हैं.
उनके कार्यकाल में अधिकारियों व सिलीगुड़ी वासियों को भी काफी साथ मिला. दुर्गापूजा, दीपावली व कालीपूजा, छठपूजा सहित मुहर्रम, क्रिसमस व नव वर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि सारे त्यौहार शांतिपूर्ण बीता है.
चुकी सिलीगुड़ी में क्राइम नियंत्रित है.
नये कमिश्नर ने शांति व्यवस्था बनाये रखने का दिया भरोसा : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के नये कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही सिलीगुड़ी वासियों को पूर्ववत शांति व सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस पर शहर वासियों का जो विश्वास हैं, उसे कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा के इंतजाम और भी बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. सरकार के निर्देशानुसार सभी पक्षों पर ध्यान दिया जायेगा. ट्रैफिक समस्या को निपटाने के लिए भी हमारी कोशिश जारी रहेगी. उन्होंने कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों व शहर वासियों से सहायता की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें