23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार बच्चों के लिए बनेगा जिला अस्पताल में प्ले ग्राउंड

योजना. रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय अस्पताल परिसर में परिजनों के लिए भवन भी बनेगा जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के शिशु सदन की बॉलकोनी को बच्चों के प्ले ग्राउंड के रूप में सुसज्जित किया गया है. जहां इलाज के लिए आनेवाले बच्चे दिनभर लेटने की जगह खेलकूद कर सकेंगे. अस्पताल […]

योजना. रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

अस्पताल परिसर में परिजनों के लिए भवन भी बनेगा
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के शिशु सदन की बॉलकोनी को बच्चों के प्ले ग्राउंड के रूप में सुसज्जित किया गया है. जहां इलाज के लिए आनेवाले बच्चे दिनभर लेटने की जगह खेलकूद कर सकेंगे. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चिकित्साधीन बच्चे दिनभर चारदिवारी के अंदर रहते हैं. इससे इन पर मानसिक दबाव बढ़ता है. इस वजह से इनके लिए खेलकूद की व्यवस्था की गई है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था की गई है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उत्तर बंगाल के जिलों में यह इस तरह की पहली व्यवस्था है.
शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के कांफ्रेंस हॉल में रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद शिशु सदन में बच्चों के लिए बने इस प्ले ग्राउंड का रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र बर्मन ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बैठक में जिला अस्पताल एवं सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल के मुद्दे को लेकर बातचीत की गई. बैठक में विजय चंद्र बर्मन के अलावा जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारी रचना भगत, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार, जिला अस्पताल अधीक्षक गयाराम नश्कर के अलावा रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन ने बताया कि अस्पताल में चिकित्साधीन मरीजों के परिजनों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल व सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल में रात को ठहरने के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा बैठने की जगह एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल में बनी संकीर्ण सड़क को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ से सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल तक सड़क के चौड़ीकरण की योजना है.
चेयरमैन ने बताया कि अस्पताल में जो इलाज कराने आते हैं वो काफी पिछड़े इलाके से आते हैं. जिसमें अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस वजह से दोनों अस्पताल में ही एलइडी टीवी लगाकर स्वास्थ्य संबंधी सरकारी परियोजनाओं के बारे में प्रचार करने की व्यवस्था की पहल बैठक के जरिए की गई है. साथ ही प्रतिमाह अंतिम शनिवार को जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक की जाएगी. विजय चंद्र बर्मन ने बताया कि अस्पताल में इलाज करने के लिए आनेवाले बच्चों के बारे में सोचकर शिशु विभाग या शिशु आलय के पास बच्चों के खेलने की व्यवस्था की गई है. जो प्ले ग्राउंड के नाम से जाना जायेगा. शनिवार को विजय चंद्र बर्मन इस प्ले ग्राउंड में जाकर बच्चों एवं उनकी मांओं के साथ बातचीत की एवं स्वास्थ्य परिसेवा के बारे में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें