बांकुड़ा : भाजपा के केंद्रीय नेता मुकुल राय ने कहा कि पार्टी राज्य में नंबर दो के लिये नहीं बल्कि नंबर वन पॉजीशन के लिये लड़ रही है. यहां की मिट्टी की खुशबू यह बयां कर रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बांकुड़ा एवं विष्णुपुर में कमल खिलेगा. भाजपा 2021 में तृणमूल को सत्ता से बेदखल कर देगी. श्री राय जिले के गंगाजलघाटी थाना अन्तर्गत दुर्लभपुर मोड़ के निकट एक मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा िक राज्य में साढ़े छह वर्ष में हासी, खुशी नाम के दो शिल्प लगे हैं.
हासी की विदाई हो चुकी है. पत्थर, कोयला, बालू खदान जैसी खुशी भी नहीं रहेगी. जिला तृणमूल नेता नीरद मंडल एवं एस चक्रवर्ती पर परोक्ष रूप से हमला करते हुये कहा िक ये खुलेआम कोयला का अवैध कारोबार कर रहे हैं. बांकुड़ा एसपी ब्रिगेडियर की भूमिका िनभा रही है. सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती को आड़े हाथ लेते हुये कहा िक चक्रवर्ती बाबू अब दूसरी जगह तलाश लीजिये. बाकुड़ा ब्लॉक दो से किसी भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी.
श्री राय ने कहा िक तृणमूल पुलिस की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं के पॉकेट में मादक पदार्थ डालकर उन्हें झूठे मामलों में फंसा रही है. बशीरहाट में गायों की तस्करी की जा रही है. तृणमूल पीसी भाइपो की लिमिटेड कंपनी हो गई है. राज्य में लूट का राज चल रहा है. उन्होंने कहा िक ममता बनर्जी से बड़ा बनिया राज्य में कोई नहीं है. वह एक का दो करने में माहिर हैं. राज्य पर विगत साढ़े छह वर्षों में दो लाख 55 हजार करोड़ का ऋण हो चुका है. इसका हिसाब कौन देगा? मौके पर दिलीप घोष ने कहा िक यहां के लोग परिवर्तन चाहते हैं. भाजपा का भय तृणमूल को सताने लगा है. उन्होंने कहा िक 77 हजार बूथ कमेटी गठित की जायेगी. 78 हजार बूथ कर्मियों को चुनाव में उतारा जायेगा. सत्तारूढ दल भाजपा को सभा की अनुमति नहीं दे रही है. ऐसा कर वह बड़ी भूल कर रही है. मौके पर लॉकेज चटर्जी, राज्य सचिव सायन्तन बसु, राज्य उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार, जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र एवं अन्य जिला नेताओ ने वक्त्वय रखे. इस दौरान विभिन्न दलों को 1500 कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया.