जलपाईगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस छोड़कर अनेक अधिवक्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस तरह की खबर से जलपाईगुड़ी में खलबली है. हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल राय के सामने ये अधिवक्ता भाजपा का झंडा थामेंगे. सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस के प्रमुख व जलपाईगुड़ी के अधिवक्ता गौतम पाल भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
इधर, जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य गौतम पाल ने बताया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसंबर को वह अपने कई सहयोगियों के साथ भाजपा का झंडा थामेंगे. भाजपा के उत्तर बंगाल कोर्डिनेटर द्वीपेन प्रामाणिक ने बताया कि चालू महीने के अंत में मुकुल राय जलपाईगुड़ी आ रहे हैं . उनके सामने ही अनेक अधिवक्ता भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा में शामिल होने के लिए तृणमूल के अनेक अधिवक्ता संपर्क में है. इनमें फिलहाल 30 अधिवक्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद डेढ़ सौ से अधिक अधिवक्ता भाजपा में शामिल होंगे.
मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए तीन तलाक कानून
तीन तलाक के मुद्दे पर श्री मेघवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मुसलिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए यह कानून बनाया है. महिलाओं के अधिकार को धर्म के नाम पर बांटा नहीं जा सकता.
किसी भी धर्म की महिला का समाज में समान अधिकार है और यही सुनिश्चित करने के लिए भाजपा सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. तीन तलाक पर केंद्र सरकार के विधेयक का ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा किये गये विरोध पर उन्होंने कहा कि ऐसा करनेवाले लोग महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों का हनन करना चाहते हैं.