28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर को ज्ञापन, चेतावनी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के हर क्षेत्र में विफलता के मद्देनजर वाम मोरचा ने एक बार फिर मोरचा खोला है. दार्जिलिंग वाम मोरचा की ओर से आज छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन निगम में मेयर गंगोत्री दत्ता को सौंपा गया. माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार एवं निगम में विपक्ष के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के हर क्षेत्र में विफलता के मद्देनजर वाम मोरचा ने एक बार फिर मोरचा खोला है. दार्जिलिंग वाम मोरचा की ओर से आज छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन निगम में मेयर गंगोत्री दत्ता को सौंपा गया. माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार एवं निगम में विपक्ष के नेता मुंशी नुरुल इसलाम ने मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में ठप हो चुकी नागरिक परिसेवाएं जल्द दुरुस्त करें.

ठप विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने एवं अन्य विभिन्न मुद्दों के साथ निगम चुनाव निर्धारित अवधि में ही कराने की मांग की. उन्होंने मेयर से कहा कि अगर नागरिक परिसवाएं जल्द दुरुस्त नहीं की जाती हैं, तो वाम मोरचा बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा. मेयर ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए सभी समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

जीवेश सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजरे दो महीनों से वाम मोरचा द्वारा किये जा रहे लगातार आंदोलन को रोक दिय गया था, लेकिन अब वापस शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग चुका है.

मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है. जलापूर्ति सही ढंग से नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य परिसेवा भी पूरी तरह चरमरा गयी है. निगम के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. ट्रेड लाइसेंस अवैध रूप से काफी अत्यधिक वितरित किया गया है. अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है. उन्होंने कहा कि निगम हर क्षेत्र में विफल रहा है और उसकी विफलता जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें