सिलीगुड़ी: वाम मोरचा ने सिलीगुड़ी नगर निगम के बाद अब सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. एसजेडीए में हुए करोड़ों के आर्थिक घोटाला मामले को लेकर दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा ने चार व पांच मई को एसजेडीए का दो-दो घंटे के लिए घेराव करने का निर्णय लिया है.
यह जानकारी आज वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक भट्टाचार्य ने दी है. वह सोमवार को स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाम मोरचा ने आंदोलन बंद रखा था, लेकिन अब पुन: आंदोलन शुरू करेगा.
उन्होंने कहा कि एसजेडीए में 200 करोड़ से भी अधिक का आर्थिक घोटाला हुआ है. इसमें सत्ताधारी मंत्री, नेता व एसजेडीए के अधिकारियों समेत कई ठेकेदार शामिल हैं. इस आर्थिक घोटाले के खुलासे के डेढ़-दो साल होने चले. हमने शुरू से ही सीबीआइ जांच की मांग की, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है, तो वाम मोरचा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा. इस दौरान वाम मोरचा के पूर्व राज्यसभा सांसद व दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी समन पाठक उर्फ सूरज एवं माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया.