राजनीति l राज्य के तीन पूर्व मंत्रियों को पार्टी में शामिल करने की योजना
Advertisement
सिक्किम में पैर पसारने की भाजपा की बड़ी तैयारी
राजनीति l राज्य के तीन पूर्व मंत्रियों को पार्टी में शामिल करने की योजना गंगतोक : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली ताजा जीत के बाद भाजपा अपने विस्तार को देश के हर कोने तक पहुंचाने में जुटी है. सिक्किम में उसके सहयोगी दल एसडीएफ की सरकार है, पर वह अपना संगठन भी खड़ा करना […]
गंगतोक : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली ताजा जीत के बाद भाजपा अपने विस्तार को देश के हर कोने तक पहुंचाने में जुटी है. सिक्किम में उसके सहयोगी दल एसडीएफ की सरकार है, पर वह अपना संगठन भी खड़ा करना चाहती है. चर्चा है कि इसी क्रम में राज्य के तीन पूर्व मंत्री केएन उप्रेती, बीरबल सुब्बा और आरबी सुब्बा आजकल दिल्ली में भाजपा के आलाकमान के संपर्क में हैं. प्रदेश के तीनों कद्दावर नेता भाजपा में शामिल होने के प्रयास में हैं.
यह भी खबर उड़ी कि इन नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. यहां तक कि इन खबरों के बारे में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने भी चुप्पी साध रखी है. इससे लगता है कि राजनीतिक गलियारों में कुछ खिचड़ी पक रही है लेकिन प्रदेश नेतृत्व इसका खुलासा नहीं करना चाहता है.
भाजपा में शामिल होने के लिये कतार में जो पूर्व मंत्री हैं उनमें केएन उप्रेती पूर्व सीएम नर बहादुर भंडारी के मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. बाद में वे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे. फिलहाल वे दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. वहीं, बीरबल सुब्बा सिक्किम संग्राम परिषद के एक प्रमुख नेता थे जो 2014 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) से हार गये थे. तीसरे हैं मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के मंत्रिमंडल में रह चुके आरबी सुब्बा. रण बहादुर सुब्बा 2014 के बाद से सत्तासीन एसडीएफ से दूरी बनाये हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपना राजनीतिक लक्ष्य स्पष्ट करते हुए कहा था कि क्षेत्रीय दलों से कुछ होना नहीं है. राज्य के महत्वपूर्ण मसलों को सुलझाने के लिये वे किसी भी राष्ट्रीय दल में शामिल होना पसंद करेंगे.
उक्त तीनों नेताओं के नयी दिल्ली में भाजपा के महासचिव राम माधव से भेंट होने की खबर है जिसके बाद से सिक्किम के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ भेंट की खबर को कुछ लोग महज अटकलबाजी बता रहे हैं. अमित शाह के कार्यालय ने उनसे भेंट की खबर की पुष्टि नहीं की है. जबकि राज्य भाजपा नेतृत्व ने इन खबरों के बारे में चुप्पी साध ली है.
दिल्ली में राम माधव से मुलाकात से चर्चाओं का बाजार गर्म
सिक्किम में एनडीए के सहयोगी दल एसडीएफ की है सरकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement