जलपाईगुड़ी. प्रतिबंधित पॉलीथीन कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी नगरपालिका ने बड़ी कामयाबी पायी है. शहर के एक व्यवसायी के गोदाम से करीब एक टन से अधिक कैरीबैग बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नगरपालिका को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद दिनबाजार इलाके में छापेमारी की गयी. अवैध रूप से जमा किये गये कैरीबैग के असली मालिक शशि कानोरिया हैं, जबकि उसे मुकेश कानोरिया के गोदाम में रखा गया था.
Advertisement
नगरपालिका ने पकड़ी पॉलीथिन बैग की बड़ी खेप
जलपाईगुड़ी. प्रतिबंधित पॉलीथीन कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाकर जलपाईगुड़ी नगरपालिका ने बड़ी कामयाबी पायी है. शहर के एक व्यवसायी के गोदाम से करीब एक टन से अधिक कैरीबैग बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नगरपालिका को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद दिनबाजार इलाके में छापेमारी की गयी. अवैध रूप से जमा किये […]
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के सैनिटेशन विभाग के अध्यक्ष पार्षद महेश राजभर ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि रिक्शा वैन से कैरी बैग को दिनबाजार से कहीं भेजा जा रहा है. इसके बाद रिक्शा वैन का पीछा किया गया. वैन चालक को सेनपाड़ा के निकट पकड़कर उससे पूछताछ की गई. रिक्शा वैन चालक विश्वनाथ सरकार ने बताया कि उसे कैरी बैग दिनबाजार से बालापाड़ा तक ले जाने के लिए कहा गया था. कैरीबैग बालापाड़ा से मयनागुड़ी ले जाने की योजना थी, क्योंकि शहर से सीधे ले जाने पर नगरपालिका की नजर पड़ सकती है. छापेमारी में गोदाम से एक टन प्रतिबंधित कैरी बैग बरामद किये गये.
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी शांतनु मैत्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुकेश कानोरिया के गोदाम में तलाशी कर कैरी बैग की खेप बरामद गयी. यह कारोबार किसी तरह के ट्रेड लाइसेंस के बिना ही किया जा रहा था. कोतवाली थाने में व्यवसायी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जायेगी. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मुकेश कानोरिया के गोदाम से कैरी बैग बरामद किये गये थे. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement