23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मील में गड़बड़ी करने पर बचेंगे नहीं : जिलाधिकारी

कालियागंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक के महिमा चंद्र विद्याभवन में मिड-डे मील में धांधली से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उत्तर दिनाजपुर की जिलाधिकारी आएशा रानी ए ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले कालियागंज प्रशासन ने स्कूल में एक प्रारंभिक […]

कालियागंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज ब्लॉक के महिमा चंद्र विद्याभवन में मिड-डे मील में धांधली से जुड़े लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उत्तर दिनाजपुर की जिलाधिकारी आएशा रानी ए ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले कालियागंज प्रशासन ने स्कूल में एक प्रारंभिक जांच की थी, इस दौरान स्कूल में छिपाकर रखी गयीं सड़े हुए चावल की बोरियां सामने नहीं आयीं. स्कूल प्रबंधन ने भी कुछ नहीं बताया, लेकिन अब नये सिरे से फिर जांच शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी भी स्कूल में कोई मिड-डे मील का चावल रख नहीं सकता है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद, इसमें जो भी लोग जुड़े हुए पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब से जिले के स्कूलों में मिड-डे मील की सामग्री रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्थान चिह्नित कर दिया जायेगा. इससे अलग जगह पर यदि मिड डे मील की सामग्री रखी जाएगी, तो तुरंत उस स्कूल के विरुद्ध जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा.

इधर, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कालियागंज ब्लॉक प्रशासन हरकत में आया एवं धांधली की जांच शुरू की. ब्लॉक प्रशासन की ओर से इसे लेकर धनकैल के महिमा चंद्र विद्याभवन के पूर्व प्रधान शिक्षक को भूदेव चंद्र सरकार को पूछताछ के लिए बुलाया गया. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधान शिक्षक बोरियों को छिपाकर रखे जाने के सवाल का कोई सही जबाव नहीं दे सके. उन्होंने बताया कि इस घटना के लिए वे अकेले जिम्मेदार नहीं है. स्कूल मैनेजिंग कमेटी व ब्लॉक प्रशासन का एक हिस्सा भी जिम्मेदार है. इधर, नाम नहीं बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि मिड-डे मील कांड की सही जांच होने पर कई अधिकारियों के नाम भी सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें