23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहन बोस की तबीयत में मामूली सुधार

सिलीगुड़ी: शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस की तबीयत में सुधार है. हांलाकि अभी भी उनको आइसीयू में ही रखा गया है.बुधवार को एसजेडीए के चैयरमैन तथा अलीपुरद्वार के तृणमूल विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने उनसे मुलकात की और उनका हालचाल जाना.श्री चक्रवर्ती ने मोहन बोस का इलाज कर […]

सिलीगुड़ी: शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस की तबीयत में सुधार है. हांलाकि अभी भी उनको आइसीयू में ही रखा गया है.बुधवार को एसजेडीए के चैयरमैन तथा अलीपुरद्वार के तृणमूल विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने उनसे मुलकात की और उनका हालचाल जाना.श्री चक्रवर्ती ने मोहन बोस का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की और चिकित्सा के संबंध में जानकारी मांगी. बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मोहन बोस की तबीयत में काफी सुधार है.

उनकी हालत पहले से बेहतर है, पर चिकित्सकों के मुताबिक 72 घंटे के पहले कुछ कहना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि मोहन बोस के बीमार होने की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी दे दी गयी है.

उनकी बीमारी को लेकर उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की है.दिन के करीब 11.30 बजे श्री चक्रवर्ती अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मोहन बोस के परिवार वालों से भी मुलाकात की.यहां उल्लेखनीय है कि मोहन बोस की तबीयत मंगलवार की रात जलपाईगुड़ी में अचानक बिगड़ गयी थी.उनको पहले डॉ सुमंत मुखर्जी को दिखाया गया. डॉ मुखर्जी उनके पारिवारिक डॉक्टर हैं. डॉ मुखर्जी ने बताया है कि मोहन बोस को सेरिब्रल एटैक हुआ.

उसके बाद उनको जलपाईगुड़ी के बाबूपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.वहीं उनका सिटी स्कैन हुआ. डॉक्टरों के अनुसार उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है. उसके बाद ही उनको सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्री बोस ठीक ही थे. वह नियत समय पर नगरपालिका अपने कार्यालय रवाना हुए थे. वहां दोपहर को जब अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उसके बाद वह घर लौट आए. तबतक सबकुछ ठीक हो गया था. रात को अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. बहरहाल उनकी स्थिति में मामूली सुधार है. सिटी स्कैन में उनके ब्रेन हेमरेज की बात सामने आई है. नर्सिंग होम के के मुताबिक मोहन बोस वर्तमान में मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में हैं. उनकी शारीरिक हालत पहले से स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें