Advertisement
चोरी के संदेह में दो बच्चों से मारपीट, करंट लगाया
मालबाजार: चोरी के शक में दो बच्चों संग मारपीट करने एवं बिजली का करंट लगाने के आरोपी को माल थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इधर दोनों बच्चों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. चाइल्ड वेलफेयर संगठन के दो सदस्य सुवर्ण मित्र एवं शुभेंदु महतो ने बच्चों के परिवारवालों से बातचीत […]
मालबाजार: चोरी के शक में दो बच्चों संग मारपीट करने एवं बिजली का करंट लगाने के आरोपी को माल थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इधर दोनों बच्चों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. चाइल्ड वेलफेयर संगठन के दो सदस्य सुवर्ण मित्र एवं शुभेंदु महतो ने बच्चों के परिवारवालों से बातचीत की.
जानकारी मिली है कि दो दिनों पहले माल ब्लॉक अंतर्गत उदलाबाड़ी चाय बागान की बाबूजोत बस्ती के दो बच्चों को चोरी के शक पर पकड़ लिया गया था. आरोप है कि इस दौरान दोनों बच्चों अविनाश उरांव (13) और कपिल उरांव (8) को मारापीटा गया एवं बिजली का करंट लगाया गया. इससे दोनों बच्चे बीमार पड़ गये. उन्हें मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बच्चों के अभिभावकों ने माल थाने में आरोपी सालिब उरांव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.
क्या है मामला
दोनों बच्चों की माताओं सलिता उरांव और सुजिता उरांव ने कहा कि उनके घर के पास एक छोटी दुकान है. उस दुकान में दो दिनों पहले चोरी हुई थी. उसी चोरी की घटना में शक के आधार पर उनके बच्चों को दुकान मालिक सालिब उंराव ने पकड़ कर पिटाई की एवं करंट लगाया. माल थाना के सब इंस्पेक्टर सुजन कुंडू ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सालिब को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement