19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह बाद भी पेयजल की समस्या जस की तस

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन 31 नंबर वार्ड के नौकाघाट इलाके के लोग पिछले पेयजल की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. चार दिनों पहले यहां के लोगों ने जब आंदोलन किया था तब नगर निगम की ओर से समस्या के शीघ्र समाधान की बात कही गयी थी. तब नगर निगम ने समस्या […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अधीन 31 नंबर वार्ड के नौकाघाट इलाके के लोग पिछले पेयजल की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. चार दिनों पहले यहां के लोगों ने जब आंदोलन किया था तब नगर निगम की ओर से समस्या के शीघ्र समाधान की बात कही गयी थी. तब नगर निगम ने समस्या के समाधान नहीं होने तक टैंकर से पानी आपूर्ति का भरोसा भी दिया था.

लेकिन अब एक सप्ताह बाद भी समस्या जस की तस बनी हुयी है. मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा. दोपहर करीब एक बजे एक टैकर के साथ नगर निगम के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उसके बाद गुस्साए लोगों ने टैंकर को घेर लिया. नगर निगम के कर्मचारियां का भी लोगो ने घेराव किया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.


उल्लेखनीय है कि एशियन हाइवे बनाये जाने की वजह से कई स्थानों पर पानी की पाईप को नुकसान हुआ था. बार-बार पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही थी .उसके बाद नगर निगम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पाइप लाइन को दूसरे स्थान पर हटाने का निर्णय लिया. इससे कुछ इलाकों में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना थी. इसके लिए नगर निगम का कहना था कि जहां पानी की आपूर्ति नहीं होगी वहां पानी के टैंकर भेजे जायेंगे. लोगों का आरोप है कि एक बार आंदोलन के बाद नगर निगम की ओर से पानी के टैंकर तो भेजे जा रहे हैं,लेकिर वह उंट के मुंह में जीरा के समान है. नगर निगम की ओर से एक या कभी दो टैंकर भेजे जा रहे हैं. इतना काम पानी से भला कैसे काम चलेगा. नौकाघाट इलाके के लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं. इनलोगों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि पिछले आठ दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है.नगर निगम ने अबतक इस समस्या को दूर करने की पहल नहीं की है.
इलाके में अधिक टैंकर भेजने की व्यवस्था की जायेगी : मेयर
इस मामले में मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि वह इस समस्या को देख रहे हैं. इलाके में अधिक टैंकर भेजने की व्यवस्था की जायेगी.उल्लेखनीय है कि चार दिनों पहले जब पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतरे थे, तब नगर निगम के पेयजल आपूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य शरदेंदु चक्रवर्ती ने कहा था कि एशियन हाइवे का काम चलने से पानी की आपूर्ति करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. सब कुछ जल्द ठीक होने का दावा उन्होंने किया था. उन्होंने यह भी कहा कि नौकाघाट इलाके में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जायेगी.उनके कहने के अनुसार यहां टैंकर से पानी की आपूर्ति तो शुरू हो गयी है, परंतु इतने कम पानी से लोगों का काम नहीं चल रहा है. आज विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ज्यादा संख्या में यहां टैंकर भेजने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें