इसके मुताबिक मंगलवार को करीब 40 से 50 गर्भवती महिलाएं अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी कराने पहुंचीं. लेकिन अस्पताल में अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए कोई चिकित्सक मौजूद नहीं होने पर इनकी समस्या बढ़ गई. विभाग से बता दिया गया कि आज अल्ट्रासोनोग्राफी संभव नहीं है. इस पर गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासोनोग्राफी की मांग पर अस्पताल अधीक्षक डॉ गयाराम नस्कर के कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया.
गर्भवती महिला अनिमा राय व कनिका पासवान ने बताया कि हमें अस्पताल से बताया गया था कि मंगलवार को अल्ट्रासोनोग्राफी की जाएगी. इसके मुताबिक हम सभी समय पर हाजिर हुए.लेकिन यहां कोई चिकित्सक नहीं होने से हमारी परेशानी बढ़ गई है. इनलोगों ने बताया कि कई गर्भवती महिलाएं ऐसी भी हैं जिनका दो या तीन दिन बाद ही प्रसव की तिथि है. लेकिन अल्ट्रासोनोग्राफी नहीं किये जाने पर भर्ती नहीं लिया जा सकेगा. क्या करें समझ नहीं पा रही हूं. यहां आने वाली सभी महिलाएं निर्धन परिवार की है. बाहर से अल्ट्रासोनोग्राफी कराने का सामर्थ्य नहीं है. इसलिए बाध्य होकर हमलोगों ने अस्पताल अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया. हमें लिखित नहीं दिये जाने तक धरना जारी रहेगा. इधर, अस्पताल अधीक्षक अस्पताल में नहीं मिले.इस संबंध में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगन्नाथ सरकार ने बताया कि गर्भवती माताओं की समस्याओं पर विचार किया जा रहा है.