स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुल नहीं होने के कारण इलाके में एंबुलेंस आने-जाने तक की सुविधा नहीं है. इसे लेकर पंचायत सदस्य तथा बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान भारती राय से पूछे जाने पर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इलाके के बीडीओ, एसडीओ, विधायक सहित एसजेडीए को भी समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसे लेकर इससे पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन आश्वसन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा. सोमवार को अवरोध के दो घंटे के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का पुलिस ने आश्वासन दिया है.
Advertisement
ठाकुरनगर में पुल की मांग ने पकड़ा जोर, सड़क पर प्रदर्शन
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर इलाके के सैकड़ों निवासियों ने सोमवार को इस्टर्न बाईपास संलग्न मुख्य सड़क पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक अवरोध के बाद न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर पुलिस ने सभी को हटाया और आवाजाही सामान्य हुई. सिलीगुड़ी के […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर इलाके के सैकड़ों निवासियों ने सोमवार को इस्टर्न बाईपास संलग्न मुख्य सड़क पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक अवरोध के बाद न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन देकर पुलिस ने सभी को हटाया और आवाजाही सामान्य हुई.
सिलीगुड़ी के समीप ठाकुरनगर इलाके में वाम मोर्चा के सत्ता में रहने के दौरान ही पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका. अब इस इलाके में हजारों परिवारों का बसेरा है. बाध्य होकर इलाके के लोग इस पुल के पास बांस का अस्थायी पुल बना कर आवाजाही करते हैं. बांस का पुल टूटने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुल नहीं होने के कारण इलाके में एंबुलेंस आने-जाने तक की सुविधा नहीं है. इसे लेकर पंचायत सदस्य तथा बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान भारती राय से पूछे जाने पर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इलाके के बीडीओ, एसडीओ, विधायक सहित एसजेडीए को भी समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसे लेकर इससे पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन आश्वसन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा. सोमवार को अवरोध के दो घंटे के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का पुलिस ने आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement