21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू मुक्त जिला होगा दार्जिलिंग : जिलाधिकारी

जिले के सभी शहरों, कस्बों व गांवों में कवायद शुरू हर स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को मुहिम में झोंका कुल 20 टीमों का हुआ गठन, हर रोज चलेगा अभियान मेडिकल कॉलेज के पास कई दुकानों में छापामारी तंबाकू और गुटखा जब्त, लगाया भारी जुर्माना सिलीगुड़ी : आनेवाला नया साल दार्जिलिंग जिला तंबाकू मुक्त जिला होगा. […]

जिले के सभी शहरों, कस्बों व गांवों में कवायद शुरू

हर स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को मुहिम में झोंका
कुल 20 टीमों का हुआ गठन, हर रोज चलेगा अभियान
मेडिकल कॉलेज के पास कई दुकानों में छापामारी
तंबाकू और गुटखा जब्त, लगाया भारी जुर्माना
सिलीगुड़ी : आनेवाला नया साल दार्जिलिंग जिला तंबाकू मुक्त जिला होगा. इसके लिए जिला अधिकारी (डीएम) जयसी दासगुप्त ने जिले के हर शहर, कस्बों, गांवों में कवायद भी शुरु कर दी है. उन्होंने तंबाकू के विरोधी मुहिम के लिए हर स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को झोंक दिया है. इस मुहिम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की 20 टीम गठित की गयी है.
गांव-कस्बों में मुहिम चलाने के लिए इस ठीम में डीएम दफ्तर के अलावा स्वास्थ्य विभाग, बीडीओ दफ्तर, ग्राम पंचायत दफ्तर व पुलिस प्रशासन को शामिल किया गया है. वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के शहरी इलाके में यह मुहिम चलाने के लिए गठित टीम में डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अलावा, सिलीगुड़ी महकमा दफ्तर (एसडीओ), सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस, सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही स्कूल डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर प्राइमरी व सेकेंड्री अधिकारियों को शामिल किया गया है. डीएम ने सभी टीमों को हरेक शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों (पब्लिक प्लेस) में तंबाकू विरोधी मुहिम लगातार चलाने का निर्देश भी दिया है.
इस बीच,शुक्रवार को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज परिसर में तंबाकू विरोधी अभियान चलाया गया. इस अभियान में माटीगाड़ा बीडीओ सहित माटीगाड़ा थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज परिसर की कई दुकानों में छापेमारी की. 10 हजार रुपए का जुर्माना सहित हजारों रुपए के तंबाकू पदार्थों को जब्त किया गया.
शिक्षण संस्थानों तथा अस्पतालों के आसपास तंबाकू की बिक्री एवं इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है.इसी को लेकर शुक्रवार को अभियान चलाया गया. शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में सभी तंबाकू पदार्थों की बिक्री एवं इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चला. इसमें माटीगाड़ा के बीडीओ, माटीगाड़ा थाना पुलिस एवं मेडिकल आउट पोस्ट पुलिस की टीम शामिल हुई.
100 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी
शासन-प्रशासन ने तंबाकू के विरोध में हरेक शिक्षण संस्थानों (स्कूल-कॉलेजों) और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट, अस्पताल जैसे पब्लिक प्लेस के सौ मीटर के दायरे में धूम्रपान पर निषेधाज्ञा जारी कर रखी है. इसके तहत इन सार्वजनिक स्थलों के सामने सौ मीटर दायरे में ना तो तंबाकू पदार्थो की बिक्री हो सकती है और न ही कोई इनका सेवन कर सकता है. मुहिम के दौरान पकड़ाने पर आरोपी को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें