28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

बागडोगरा. सड़क मरम्मती में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए अठारहखाई इलाके के नेताजी पल्ली के लोगों ने गुरुवार को काम बंद कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों ने पुरानी सड़क को तोड़कर उसपर स्टोन मेटल दिए बिना ही पतला अलकतरा का स्तर चढ़ाये जाने का […]

बागडोगरा. सड़क मरम्मती में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए अठारहखाई इलाके के नेताजी पल्ली के लोगों ने गुरुवार को काम बंद कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय लोगों ने पुरानी सड़क को तोड़कर उसपर स्टोन मेटल दिए बिना ही पतला अलकतरा का स्तर चढ़ाये जाने का आरोप लगाया है.

इसको लेकर एक सामूहिक ज्ञापन भी बुधवार को माटीगाड़ा के बीडीओ को सौंपा गया. गुरुवार को जब ठेकेदार ने काम शुरू किया तो उसी समय स्थानीय लोग वहां एकजुट हो गए और काम बंद करा दिया. ठेकेदार से वर्किंग शिड्यूल की मांग लोगों ने की जिसे वह दिखा नहीं सका. नेताजीपल्ली के निवासी प्रो समीरेंद्र धर, सुभाष ब्रजवासी, प्रभात घोष आदि का आरोप है कि पुरानी सड़क पर स्टोन मेटल दिए बिना किसी तरह काम किया जा रहा है. इस वजह से थोड़ी ही देर में अलकतरा निकल रहा है.

वाहनों की यातायात शुरू होने पर कई दिनों के अंदर ही सड़कें फिर से पहले की तरह खराब हो जाएंगी. इनलोगों ने कहा कि सरकारी पैसों को किसी भी कीमत पर इस तरह से नष्ट नहीं होने दिया जाएगा. नियम के तहत सडक की मरम्मत होनी चाहिए. इसलिए फिलहाल सड़क काम रोक दिया गया है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के इंजीनियर के मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य के निगरानी की मांग की. इस संबंध में ठेकेदार मोहम्मद समशाद ने बताया कि करीब 450 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत की जा रही है. इसमें करीब 150 मीटर सड़क मरम्मती के लिए महकमा परिषद ने कोई वर्क ऑर्डर नहीं दिया.

मौखिक निर्देश से काम हुआ. जिस तरह से निर्देश दिया गया उसी तरह से काम हो रहा है. महकमा परिषद को अवगत कराया गया है. इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने बताया कि जिस सड़क की मरम्मत को लेकर शिकायत आई है वह अतिरिक्त काम है.

किसी टेंडर के बिना ही पूर्व के काम से बचे ढाई लाख रुपये से इस सड़क की मरम्मत की जा रही थी. जिसे इलाके के कुछ लोगों ने रोक दिया. इस संबंध में माटीगाड़ा पंचायत समिति के विरोधी दल नेता भोलानाथ घोष ने बताया कि किसी काम के लिए यदि राशि बच जाती है तो शिड्यूल के अनुसार काम होना चाहिए. सरकारी नियम में लापरवाही से काम नहीं होना चाहिए. इससे इस काम में धांधली का अंदेशा लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें