गीतांजलि योजना के अंतर्गत 5000 आवास प्रदान करने का भी भरोसा दिया
Advertisement
400 कालिम्पोंग में, 300 कर्सियांग में, 200 मिरिक में और 500 घर दार्जिलिंग में सौंपे जायेंगे
गीतांजलि योजना के अंतर्गत 5000 आवास प्रदान करने का भी भरोसा दिया गोजमुमो में नगरपालिका को लेकर जोर आजमाइश, द्वंद्व का अखाड़ा बना कालिम्पोंग कालिम्पोंग : गोरखालैंड आंदोलन के बाद से भूमिगत चल रहे विमल गुरूंग के समर्थकों तथा उनकी अनुपस्थिति में पार्टी पर कब्जा कर लेने वाले उनके ही सिपहसलाहकार विनय तमांग के बीच […]
गोजमुमो में नगरपालिका को लेकर जोर आजमाइश, द्वंद्व का अखाड़ा बना कालिम्पोंग
कालिम्पोंग : गोरखालैंड आंदोलन के बाद से भूमिगत चल रहे विमल गुरूंग के समर्थकों तथा उनकी अनुपस्थिति में पार्टी पर कब्जा कर लेने वाले उनके ही सिपहसलाहकार विनय तमांग के बीच द्वंद अपने चरम पर है. दोनों ही गुट अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. ऐसे में गोजमुमो के इस द्वंद का अखाड़ा कालिम्पोंग नगरपलिका बन गया है. विनय गुट किसी भी कीमत पर कालिम्पोंग नगरपालिका पर कब्जा करना चाहता है. दूसरी ओर विमल गुरुंग के समर्थक माने जाने वाले वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष शुभ प्रधान तथा काफी संख्या में पार्षद बोर्ड पर हर कीमत पर कब्जा बनाये रखना चाहते हैं .
यही वजह है कि किसी विवाद से बचते हुए यह सभी लोग गोजमुमो से इस्तीफा दे चुके हैं,लेकिन विनय तमांग गुट के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं.जबकि विनय तमांग हर कीमत पर कालिम्पोंग नगरपालिका को हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने सहयोगी अनित थापा को मोर्चे पर लगा दिया है. वह कालिम्पोंग में ही डेरा जमाए हुए हैं. नगरपालिका पार्षदों के साथ उनका बैठकों का दौर जारी है. मिली जानकारी के अनुसार वह अबतक कालिम्पोंग नगरपालिका के 14 पार्षदो के साथ बैठक कर चुके हैं. अब इन्हीं को लेकर वह नगरपालिका पर धावा बोलना चाहते हैं. हांलाकि शुभ प्रधान के साथ नहीं आने पर वह थोड़ा निराश भी हैं. उसके बाद भी वह नगरपालिका पर कब्जे का दवा ठोक दिया है.
दूसरी ओर अनित थापा उनपर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि 8 नवंबर के दिन सभी पार्षदों ने उनको समर्थन देने का वादा किया था. अब कई पार्षद आने वादे से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैनें पहले कह दिया था कि धोखा होने पर मैं अपनी लाइन अलग बनाऊंगा. धोखा हुआ इसलिए वे कलिम्पोंग में रहकर कलिम्पोंग नगरपालिका को पलटने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड तो बनेगा ही, शुभ प्रधान को विनय गुट में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन वे नहीं माने, अब नया अध्यक्ष तो बनाना ही होगा.
आज लाया जायेगा अविश्वास प्रस्ताव
शुभ प्रधान सोमवार को 14 पार्षदों के समर्थन का दावा करते हुए वर्तमान शुभ प्रधान के नेतृत्व वाले बोर्ड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. पहले नियमानुसार पुराने बोर्ड एवं अध्यक्ष शुभ प्रधान को अविश्वास मत के लिए एक पत्र दिया जायेगा. जिन 14 पार्षदों का समर्थन अनित थापा के पास है उनमें कुणाल प्रधान, मुन्ना लामा, सूर्यश्री घीमिरे, सोनम पाल्देन भुटिया, भीम अग्रवाल, रवि प्रधान, निरुपा बसिर, फुप छिरिङ, सोनम याक्खा, पासंग छीरिंग शेर्पा, छीरिंग यांजी शेर्पा, इन्द्र गजमेर एवं एडवर्ड लेप्चा का नाम शामिल है.इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों खेमों में जुबानी जंग भी जारी है.शुभ प्रधान का साफ-साफ कहना है कि वह अब गोजमुमो में नहीं हैं. उन्होंने कोई गलती भी नहीं की है. फिर वह नगरपालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों दें. उनके नगरपालिका अध्यक्ष बने अभी एक ही महीना हुआ है और वह कालिम्पोंग के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement