अब हाथियों की नजर शायद मंदिरों पर पड़ी है. शनिवार रात एक दतैल हाथी नीलपाड़ा रेंज के जंगल से निकलकर दलसिंहपाड़ा इलाके में दाखिल हो गया. वहां के नेपाली दुर्गा मंडप की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया. हाथी ने वहां बने कमरे को भी तोड़ डाला है.
नेपाली दुर्गा मंडप कमेटी के सदस्य दिलीप थापा ने बताया कि हाथी के हमले में दुर्गा मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो गया है. मंदिर या उसके स्टोर रुम में हाथी के खाने लायक कोई सामान नहीं था. फिर भी हाथी ने सारे कमरों को तोड़ डाला.