यहां से वे हेलिकॉप्टर से सिक्किम रवाना हो गये. वहां मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से भेंट की. मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री उगेन टी ग्याछो, मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव, प्रधान सचिव व विकास आयुक्त वीबी पाठक, पर्यटन सचिव सी जंगपो, नियोजन सदस्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सुधीर रहेजा, पवन हंस के सीएमडी बीपी शर्मा, नागरिक विमानन की संयुक्त सचिव उषा पधी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Advertisement
सिक्किम पहुंचे केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, पाक्योंग एयरपोर्ट को लेकर हुई चर्चा
सिलीगुड़ी/गंगतोक. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सिक्किम दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह विमान से दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनकी आगवानी एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने की. उनके साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों की एक टीम भी आयी है. यहां से वे हेलिकॉप्टर से सिक्किम रवाना हो गये. […]
सिलीगुड़ी/गंगतोक. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सिक्किम दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह विमान से दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनकी आगवानी एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने की. उनके साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों की एक टीम भी आयी है.
गुरुवार को हुई भेंट में केंद्रीय मंत्री ने राज्य का दौरा कर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के छोटे छोटे राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिये कृतसंकल्प है. वहीं, मुख्यमंत्री ने पाक्योंग में एयरपोर्ट बनवाने के लिये धन्यवाद देते हुए केंद्रीय सरकार से भुगतान को लेकर जटिलताओं को दूर करने का आग्रह किया. साथ ही एयरपोर्ट को जल्द से जल्द चालू करने का अनुरोध किया. मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने कहा कि सिक्किम में एयरपोर्ट बनना ऐतिहासिक है. संयुक्त सचिव उषा पधी ने क्षेत्रीय कनेक्टीविटी योजना पर प्रकाश डालते हुए एयरपोर्ट के आरंभ होने के लिये बुनियादी कार्य हो गये हैं. सुधीर रहेजा ने पाक्योंग एयरपोर्ट का विस्तृत प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement