सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तीनों स्तर के चुनाव में इसबार सीटें बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही महकमा परिषद के चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है.
इसी महीने सीटों की संख्या को लेकर एक संशोधन की सूची जिला प्रशासन ने प्रकाशित की है. जिसमें सीटों की संख्या को बढ़ाने का प्रस्ताव है.अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो ग्राम पंचायत स्तर पर सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना है. माटीगाड़ा, फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी सभी जगहों में इसकी बढ़ोत्तरी की संभावना है. हालांकि पंचायत समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ने की कोई जानकारी नहीं है. जबकि महकमा परिषद के सदस्यों की संख्या सात से बढ़कर नौ होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
हालांकि राज्य चुनाव आयोग ने इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. दार्जिलिंग के ग्राम विकास अधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि पंचायत व पंचायत समिति संबंधी एक सूची प्रकाशित की गयी है. इस बारे में अगर किसी की कोई शिकायत है, तो उस पर विचार होगा. इसको लेकर्र राजनीतिक दलों के साथ कल शुक्रवार को बैठक की जायेगी. उल्लेखनीय है कि महकमा परिषद इलाके में आबादी बढ़ गयी है. जिस कारण सीटों की बढ़ोत्तरी संभव है. पांच मई को अंतिम सूची प्रकाशित होगी. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के पंचायत व पंचायत समिति के क्षेत्र में प्राकशित सूची के तहत चारों ब्लॉकों में सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है. इसके तहत माटीगाड़ा ब्लॉक में 2009 को 133 ग्राम पंचायत की सीटें थी,इस बार इसे बढ़ाकर 145 करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार,2009 में महकमा परिषद सीटों की संख्या सात थी. जिसे इस बार नौ करने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है. मालूम हो कि जून महीने के पहले हफ्ते में सिलीगुड़ी महकमा परिषद की मियाद पूरी हो जायेगी.