सिलीगुड़ी: 25 नवंबर की रात सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान नगर थाना इलाके में भाजपा नेताओं द्वारा कंबल वितरण का विवाद काफी गहरा गया है. कंबल वितरण के दौरान पुलिस के रवैये को लेकर भाजपा नेताओं में भारी रोष है. भाजपा ने पुलिस के रवैये की न केवल आलोचना की है, बल्कि प्रधान नगर […]
सिलीगुड़ी: 25 नवंबर की रात सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन प्रधान नगर थाना इलाके में भाजपा नेताओं द्वारा कंबल वितरण का विवाद काफी गहरा गया है. कंबल वितरण के दौरान पुलिस के रवैये को लेकर भाजपा नेताओं में भारी रोष है. भाजपा ने पुलिस के रवैये की न केवल आलोचना की है, बल्कि प्रधान नगर थाने के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी भी कर ली है. पुलिस के खिलाफ भाजपा नेता अलग से आंदोलन भी करेंगे. सोमवार को भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर एक बैठक की और इसमें न केवल आंदोलन की रूपरेखा तय की गई, बल्कि पुलिस के खिलाफ मुकदमा करने का निर्णय भी लिया गया.
यहां उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर की रात को राज्य भाजपा के साथ ही जिला भाजपा के कई नेता सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गरीबों के बीच कंबल बांटने गये थे. इसी दौरान पूरी गड़बड़ी की शुरूआत हुई. भाजपा की टीम में राज नेता प्रताप बनर्जी, अली हुसैन, शशि अग्निहोत्री, राजू बनर्जी के अलावा सिलीगुड़ी के कई भाजपा नेता शामिल थे. आरोप है कि कंबल वितरण के दौरान न केवल पुलिस ने भाजपा नेताओं को रोका, बल्कि धक्का-मुक्की भी की.
भाजपा नेताओं का यह भी आरोप है कि पुलिस ने कंबल वितरण टीम में शामिल पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं तथा नेताओं के साथ भी धक्का-मुक्की की है. पुलिस के साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी. उसके बाद से ही भाजपा ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 25 तारीख की रात को ही भाजपा द्वारा प्रधान नगर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद से पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. भाजपा प्रधान नगर पुलिस के खिलाफ और भी बड़ा आंदोलन करना चाहती है.
भाजपा महासचिव अभिजीत राय चौधरी का कहना है कि सिलीगुड़ी जीआरपी की अनुमति से कंबल वितरण का काम चल रहा था. गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल देने में भला क्या अन्याय हो गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बेवजह भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की. पुलिस के इसी रवैये के खिलाफ मुकदमा करने का निर्णय लिया गया है. कानूनी विचार-विमर्श जारी है. इसके साथ ही अलग से आंदोलन भी किया जायेगा.
भाजयुमो ने खोरीबाड़ी के कदमतला मोड़ पर की जनसभा
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खोरीबाड़ी के कदमतला मोड़ पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया. इसमें भी कंबल वितरण मामले की गूंज रही. इसके संबांधित करते हुए विभिन्न भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया. इस सभा में बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजू बनर्जी उपस्थित रहे. रविवार को पथ सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजू बनर्जी ने कहा कि प्रशासन राज्य की सत्तासीन पार्टी के इशारे पर नाच रहा है. पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है. इस साल दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के मुद्दे पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बंगाल में दुर्गा पूजा सहित पर्व-त्योहारों का मनाना बंद हो जायेगा. सभा को सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के उपाध्यक्ष गणेश देवनाथ ने भी संबोधित किया. पथ सभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राज भट्टाचार्य, प्रदेश महामंत्री मिथू दास, जिला महामंत्री कंचन देवनाथ के अलावा संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.