उल्लेखनीय है कि 40 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन थैलियों के उपयोग पर कानूनी प्रतिबंध है. रायगंज नगरपालिका की ओर से ऐसे प्रतिबंधित कैरीबैग का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा रहा है. ज्यादातर जुर्माना भरने वाले क्रेता ही थे. वहीं, सोमवार को कालियागंज के हाट-बाजारों और फुटपाथों पर ऐसे पॉलिथीन कैरीबैग का उपयोग धड़ल्ले से चलता दिखा.
Advertisement
पॉलिथीन कैरीबैग के खिलाफ सख्त कदम, 50 से लेकर 500 रुपये तक भरना होगा जुर्माना
कालियागंज. रायगंज नगरपालिका की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग के उपयोग के खिलाफ रविवार को चलाये गये अभियान के बाद अब कालियागंज नगरपालिका ने भी इस तरह का अभियान चलाने का फैसला लिया है. हालांकि पॉलिथीनकैरी बैग को लेकर क्रेताओं और विक्रेताओं दोनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि 40 […]
कालियागंज. रायगंज नगरपालिका की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग के उपयोग के खिलाफ रविवार को चलाये गये अभियान के बाद अब कालियागंज नगरपालिका ने भी इस तरह का अभियान चलाने का फैसला लिया है. हालांकि पॉलिथीनकैरी बैग को लेकर क्रेताओं और विक्रेताओं दोनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
दो-तीन दिनों के बाद चलाया जायेगा अभियान : चेयरमैन
कालियागंज नगरपालिका के चेयरमैन कार्तिक चंद्र पाल ने बताया कि दो-तीन दिनों बाद प्रतिबंधित पॉलिथीनकी कैरीबैग के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा. कई प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक कदम के अलावा लोगों को प्रतिबंधित पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत करने और उसके विकल्प सुझाने का प्रयास जरूरी है. इसके अभाव में यह अभियान ज्यादा कारगर नहीं होनेवाला है. नगरपालिका की ओर से इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement