नेत्रालय अध्यक्ष रामफल जिंदल ने स्वागत संबोधन किया. आरोग्यभव के संस्थापक महेंद्र अग्रवाल व मौसमी शर्मा ने ग्रामांचल में की जाने वाली सेवाओं को महत्वपूर्ण बताया. प्रधान अतिथि विमल ड्रोलिया, विशिष्ट वक्ता विश्वनाथ अग्रवाल, लायन अध्यक्ष सुनील टिबड़ेवाल ने सेवा कार्यों को अपनी शुभकामनाएं दी. लायन किशन कुमार पोद्दार ने क्लब के 100 वर्ष पूर्ति पर शिविर के माध्यम से 100 नेत्र ऑपरेशन के लक्ष्य की जानकारी दी. समारोह अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने संघ की सेवाओं की सराहना करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
यहां उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के पूर्व गत सप्ताह सुंदरवन के गोसाबा ग्राम में लगभग 900 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 475 रोगियों को चश्मा वितरित किया जायेगा तथा लगभग 160 रोगियों का ऑपरेशन संघ नेत्रालय में डॉ नंदिनी चांडक व गौतमी नाथ द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्रालय मंत्री आनंद जैन, उपमंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कैंप मंत्री विजय बागड़ी, यादव कुमार चनानी, लक्ष्मी कुमार बियानी, सरला बिन्नानी, ललित गनेड़ीवाल, माणकचंद बागड़ी आदि का सक्रिय योगदान रहा. वरिष्ठ समाजसेवी गोविंदराम ड्रोलिया, शिक्षाविद् सुधा जायसवाल, लायन आलोक खेतान, प्रेम अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.