17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत, हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाया बहू का शव

मालदा. इंगलिशबाजार थाना की अमृती पंचायत के नयाग्राम इलाके में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसे फांसी से लटकाने का आरोप पति सहित ससुरालवालों पर लगा है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह उसकी दूसरी पत्नी थी. उसपर पहली पत्नी को भी जलाकर मारने का आरोप लगाया […]

मालदा. इंगलिशबाजार थाना की अमृती पंचायत के नयाग्राम इलाके में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसे फांसी से लटकाने का आरोप पति सहित ससुरालवालों पर लगा है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह उसकी दूसरी पत्नी थी. उसपर पहली पत्नी को भी जलाकर मारने का आरोप लगाया गया है. दोनों पत्नियां आपस में बहनें थीं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मृतका नरगिस बीबी (22) की मिंटू शेख के साथ चार साल पहले शादी हुई थी. इनदोनों की एक बेटी है. मिंटू श्रमिक सप्लाई करने का काम करता था. रविवार सुबह पुलिस ने नरगिस का शव उसके ससुराल से बरामद किया. उसका शव कमरे की फर्श पर पड़ा था. पास में उसकी साड़ी व सोने के जेवर पड़े थे. ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि सुबह नरगिस का लटकता शव पाया गया. उसके गले में उसकी साड़ी लिपटी हुई थी.

मृतका के मायकेवालों से पता चला है कि कुलसुम बीबी मिंटू शेख की पहली पत्नी थी. उनदोनों को एक बेटा है. कुलसुम बीबी को भी ससुरालवालों ने जला डाला था. मृतका के पिता ने बताया कि बड़ी बेटी मौत से पहले बताकर गयी थी कि उसपर केरोसिन डालकर उसे जलाया गया है. लेकिन उस समय उनलोगों ने बेटी के छोटे से बच्चे के बारे में सोचकर पुलिस के पास शिकायत नहीं की. घटना के कुछ ही दिनों बाद मिंटू शेख के अनुरोध पर उनलोगों ने अपनी दूसरी बेटी नरगिस की शादी उसके साथ कर दी. लेकिन मिंटू व उसके घरवाले नरगिस पर भी अत्याचार करने लगे और आखिरकार उसे भी मार ही डाला.

नरगिस के चाचा का कहना है कि मिंटू शेख को जुआ से लेकर नशे की लत थी. घर का सारा माल वह जुए में उड़ा रहा था. भतीजी के साथ भी इसे लेकर विवाद चलता था. परिवार की ओर से पति, सास-ससुर, देवर, भैसुर सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इंगलिबाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें