मृतका नरगिस बीबी (22) की मिंटू शेख के साथ चार साल पहले शादी हुई थी. इनदोनों की एक बेटी है. मिंटू श्रमिक सप्लाई करने का काम करता था. रविवार सुबह पुलिस ने नरगिस का शव उसके ससुराल से बरामद किया. उसका शव कमरे की फर्श पर पड़ा था. पास में उसकी साड़ी व सोने के जेवर पड़े थे. ससुरालवालों ने पुलिस को बताया कि सुबह नरगिस का लटकता शव पाया गया. उसके गले में उसकी साड़ी लिपटी हुई थी.
मृतका के मायकेवालों से पता चला है कि कुलसुम बीबी मिंटू शेख की पहली पत्नी थी. उनदोनों को एक बेटा है. कुलसुम बीबी को भी ससुरालवालों ने जला डाला था. मृतका के पिता ने बताया कि बड़ी बेटी मौत से पहले बताकर गयी थी कि उसपर केरोसिन डालकर उसे जलाया गया है. लेकिन उस समय उनलोगों ने बेटी के छोटे से बच्चे के बारे में सोचकर पुलिस के पास शिकायत नहीं की. घटना के कुछ ही दिनों बाद मिंटू शेख के अनुरोध पर उनलोगों ने अपनी दूसरी बेटी नरगिस की शादी उसके साथ कर दी. लेकिन मिंटू व उसके घरवाले नरगिस पर भी अत्याचार करने लगे और आखिरकार उसे भी मार ही डाला.
नरगिस के चाचा का कहना है कि मिंटू शेख को जुआ से लेकर नशे की लत थी. घर का सारा माल वह जुए में उड़ा रहा था. भतीजी के साथ भी इसे लेकर विवाद चलता था. परिवार की ओर से पति, सास-ससुर, देवर, भैसुर सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इंगलिबाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.