दार्जिलिंग : पुलिस पर गोजमुमो समर्थक के घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस ने आरोप को आधारहीन बताया है. घटना दार्जिलिंग शहर से तकरीबन 30 किलोमिटर दूर मुंडा कोठी के गौरी गांव की है. आरोप है कि सिद्धांत प्रधान के घर में गुरुवार रात 11.30 और 12 बजे के बीच पुलिस सादा वर्दी में पहुची. उस वक्त उनके घर में वृद्ध माता-पिता थे.
पुलिस घर में घुसकर सिद्धांत प्रधान को खोजने लगी. इस दौरान तलाशी के नाम पर पुलिस ने घर की आलमारी आदि में तोड़फोड़ की. माता-पिता ने पुलिस से कहा कि सिद्धांत जून से ही घर में नहीं है और उसके वर्तमान ठिकाने के बारे में जानकारी भी नहीं है. इसके बावजूद तोड़फोड़ की गयी. सादी वर्दी में आयी पुलिस पर 20 हजार रुपये गायब करने का आरोप भी लगाया गया है. इस संदर्भ में दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप आधारहीन हैं. यह सब पुलिस को बदनाम करने की साजिश है.