19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

सिलीगुड़ी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भले ही बहुत अधिक सीट पर जीत हासिल ना की हो,लेकिन मत प्रतिशत में काफी वृद्धि होने के कारण पार्टी का हौसला बुलंद है. यही कारण है कि आने वाले पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. खासकर उत्तर […]

सिलीगुड़ी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भले ही बहुत अधिक सीट पर जीत हासिल ना की हो,लेकिन मत प्रतिशत में काफी वृद्धि होने के कारण पार्टी का हौसला बुलंद है. यही कारण है कि आने वाले पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. खासकर उत्तर बंगाल में भाजपा नेताओं का आना जाना बढ़ गया है.

विधानसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर बंगाल में एक सीट जीतने में भी सफलता मिली थी.इसके साथ ही पार्टी कई सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार जिन स्थानों पर विधानसभा चुनाव में भाजपा मजबूत ताकत के रूप में उभरी उसपर विशेष फोकस किया जा रहा है.

उत्तर बंगाल के कूचबिहार,जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार आदि जिलों में भाजपा के जनाधार में तेजी से बढ़ोत्तरी हुयी है. इसलिए इन जिलों में पार्टी के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उत्तर बंगाल के दौरे पर तो भाजपा सुप्रीमो अमित शाह तक आ चुके हैं. उसके बाद से ही लगातार भाजपा नेताओं को आनाजाना जरूरी है. गुरूवार को भी भाजपा के दो हेवीवेट नेता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा शिव प्रकार जोशी अपने दो दिवसीय दौर के क्रम में पहले सिलीगुड़ी पहुंचे उसके बाद दोनों कूचबिहार के लिए रवाना हो गये. बागडोगरा एयरपोर्ट पर भाजपा नेता रजत मुखर्जी,अभिजीत राय चौधरी,बापी पाल आदि ने इनका जोरदार स्वागत किया.दोनों ही नेता अलग-अलग विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे.

आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी का चार दिवसीय दौरा समाप्त कर कोलकाता लौटी हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे का असर जेपी नड्डा पर तो नहीं अपितु शिव प्रकाश जोशी को देखने को मिला. दिन के करीब 12 बजे जेपी नड्डा बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे कूचबिहार के लिए रवाना हो गये. उनके कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री की वापसी का कोई असर देखने को नहीं मिला. दूसरी ओर शिव प्रकार जोशी दिन के करीब 1.10 बजे गो एयर के विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तीन बजे के विमान से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम था. दो से ढाइ बजे के बीच वह एयरपोर्ट पहुंचने वाली थी. इसके लिए काफी पहले से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी थी. इसी क्रम में भाजपा नेता यहां पहुंच गए.

उनको मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण थोड़ी परेशानी हुयी लेकिन वह अपनी गाड़ी से कूचबिहार की ओर निकल गए. उनके स्वागत के लिए जो भाजपा नेता बागडोगरा एयरपोर्ट गए थे उनको वापसी में पुलिस की पूछताछ से दो चार होना पड़ा. इसबीच भाजपा नेता रजत मुखर्जी ने बताया कि श्री नड्डा दो दिनों तक कूचबिहार के दौरे पर होंगे. वह कूचबिहार में अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक में शामिल होंगे.इसके अलावा वह जलपाईगुड़ी,माथाभांगा तथा सिताई में भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.दूसरी ओर शिव प्रकाश जोशी का केवल कूचबिहार में कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें