विधानसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर बंगाल में एक सीट जीतने में भी सफलता मिली थी.इसके साथ ही पार्टी कई सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार जिन स्थानों पर विधानसभा चुनाव में भाजपा मजबूत ताकत के रूप में उभरी उसपर विशेष फोकस किया जा रहा है.
उत्तर बंगाल के कूचबिहार,जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार आदि जिलों में भाजपा के जनाधार में तेजी से बढ़ोत्तरी हुयी है. इसलिए इन जिलों में पार्टी के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उत्तर बंगाल के दौरे पर तो भाजपा सुप्रीमो अमित शाह तक आ चुके हैं. उसके बाद से ही लगातार भाजपा नेताओं को आनाजाना जरूरी है. गुरूवार को भी भाजपा के दो हेवीवेट नेता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा शिव प्रकार जोशी अपने दो दिवसीय दौर के क्रम में पहले सिलीगुड़ी पहुंचे उसके बाद दोनों कूचबिहार के लिए रवाना हो गये. बागडोगरा एयरपोर्ट पर भाजपा नेता रजत मुखर्जी,अभिजीत राय चौधरी,बापी पाल आदि ने इनका जोरदार स्वागत किया.दोनों ही नेता अलग-अलग विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे.
उनको मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण थोड़ी परेशानी हुयी लेकिन वह अपनी गाड़ी से कूचबिहार की ओर निकल गए. उनके स्वागत के लिए जो भाजपा नेता बागडोगरा एयरपोर्ट गए थे उनको वापसी में पुलिस की पूछताछ से दो चार होना पड़ा. इसबीच भाजपा नेता रजत मुखर्जी ने बताया कि श्री नड्डा दो दिनों तक कूचबिहार के दौरे पर होंगे. वह कूचबिहार में अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक में शामिल होंगे.इसके अलावा वह जलपाईगुड़ी,माथाभांगा तथा सिताई में भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.दूसरी ओर शिव प्रकाश जोशी का केवल कूचबिहार में कार्यक्रम है.