28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: शिकायतों के मद्देनजर किया गया औचक निरीक्षण, शिशु शिक्षा केंद्र का मिड डे मील रजिस्टर जब्त

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी नगरपालिका संचालित शिशु शिक्षा केंद्रों में मिड-डे मील, खाद्य सामग्री एवं कैश रजिस्टर को सही तरह से मेनटेन नहीं करने की कई शिकायतें सामने आयी हैं. केंद्रों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की तुलना में अधिक मिड-डे मील पका दिखाये जाने की शिकायतें भी हैं. इन आरोपों के मद्देनजर बुधवार को नगरपालिका के तीन नंबर […]

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी नगरपालिका संचालित शिशु शिक्षा केंद्रों में मिड-डे मील, खाद्य सामग्री एवं कैश रजिस्टर को सही तरह से मेनटेन नहीं करने की कई शिकायतें सामने आयी हैं. केंद्रों में उपस्थित छात्र-छात्राओं की तुलना में अधिक मिड-डे मील पका दिखाये जाने की शिकायतें भी हैं. इन आरोपों के मद्देनजर बुधवार को नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड के खड़ीबेची विद्यासागर शिशु शिक्षा केंद्र के खाद्यान्न एवं मिड- डे मील का रजिस्टर नगरपालिका के जांच दल ने जब्त कर लिया.

इसी दिन नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के राजबाड़ी पाड़ा विद्यासागर शिशु शिक्षा केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचने पर केंद्र बंद होने से जांच दल नाराज हो गया. वहीं शिशु शिक्षा केंद्र की शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका को समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है.

नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल सैकत चटर्जी के नेतृत्व में बुधवार को नगरपालिका के आठ सदस्यों के जांच दल ने सुबह नौ बजे से 11 बजे तक इन दो केंद्रों का निरीक्षण किया. सुबह सात बजे से 10 बजे तक नगरपालिका संचालित ये शिशु शिक्षा केंद्र चलते हैं. बुधवार सुबह नौ बजे पहले तीन नंबर वार्ड के खेड़िबेची विद्यासागर एसएस केंद्र में यह दल निरीक्षण के लिए पहुंचा.
सैकत चटर्जी ने बताया कि मिड-डे मील खानेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या से प्रतिदिन नगरपालिका के मिड-डे मील विभाग को अवगत कराना अनिवार्य है, लेकिन आज तक एसएमएस नहीं किया गया. इस संबंध में केंद्र की टीचर इनचार्ज पापिया चक्रवर्ती ने बताया कि वह एसएमएस नहीं कर पाती हैं. सैकत चटर्जी ने बताया कि ऐसी स्थिति में राशि आवंटन बंद हो जायेगा. उन्होंने बताया कि एसएमएस कर अवगत कराना सरकारी नियम के तहत अनिवार्य है.
इधर, केंद्र में मिड-डे मील का डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाये जाने का आरोप शिक्षिकाओं ने स्वीकार कर लिया है. रजिस्टर में मिड-डे मील अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को खिलाया दिखाया जा रहा है. इस वजह से मिड-डे मील और अनाज व खाद्य सामग्री का रजिस्टर जब्त कर लिया गया है. पापिया चक्रवर्ती ने स्वीकारा है कि कई दिन हाजिरी की तुलना में अधिक छात्र-छात्राओं के लिए भोजन बना दिखाया गया. इस केंद्र में 78 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन प्रतिदिन 15 से 26 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित होते हैं.
राजबाड़ी शिशु शिक्षा केंद्र बंद मिलने पर नाराजगी
इसके बाद नगरपालिका के एक नंबर वार्ड के राजबाड़ी पाड़ा विद्यासागर एसएसके के निरीक्षण के लिए यह दल करीब दस बजे पहुंचा. वहां पहुंचकर देखा कि यह केंद्र बंद है. इसके बाद फोन कर केंद्र के टीचर इनचार्ज सुष्मिता मजूमदार को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि वह टीचर इनचार्ज नहीं हैं, हालांकि नगरपालिका के दस्तावेज में वह टीआइसी हैं. निरीक्षण में पाया गया कि कुल 65 छात्र-छात्राओं में 15 छात्र-छात्राएं मिड- डे मील खाकर घर चले गये. इसके बाद शिक्षिकाओं ने केंद्र में ताला लगा दिया. निरीक्षण में गत फरवरी महीने से कैश रजिस्टर में कुछ नहीं लिखा जाता है. खाद्य व अनाज का रजिस्टर भी नहीं लिखा गया. आरोप है कि मीनू भी नहीं लगाया गया है. वहीं सुष्मिता मजूमदार ने बताया कि कोई अनियमितता नहीं की गयी है. मिड-डे मील का 60 हजार रुपये बच जाने से नगरपालिका को लौटा दिया गया है. कागजात किस तरह से मेनटेन करना चाहिए, नगरपालिका को हमें यह समझाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें