17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चायपत्ती व रेशम धागा लदे दो कंटेनर चुराये, चालक दल के तीन गिरफ्तार

लखनऊ/सिलीगुड़ी. अमरोहा में गत बुधवार देर रात 45 लाख रुपये की कीमत की चाय पत्ती और रेशम धागा लदे दो कंटेनरों के साथ पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस जेल से अपने साथ 72 घंटे की ट्रांजिंट रिमांड पर पश्चिम बंगाल ले गयी है. आरोप है कि अपराधियों को ले जाने के बाद से पश्चिम […]

लखनऊ/सिलीगुड़ी. अमरोहा में गत बुधवार देर रात 45 लाख रुपये की कीमत की चाय पत्ती और रेशम धागा लदे दो कंटेनरों के साथ पकड़े गये तीनों आरोपियों को पुलिस जेल से अपने साथ 72 घंटे की ट्रांजिंट रिमांड पर पश्चिम बंगाल ले गयी है. आरोप है कि अपराधियों को ले जाने के बाद से पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के सदस्य आगे की कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दे रहे हैं, जबकि बताया गया था कि अपराधियों को बंगाल की अदालत में पेश करके उन पर कार्रवाई की जायेगी.
तीनाें आरोपी सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए माल लादकर रवाना हुए थे. लेकिन चालकों ने रास्ते में ही वाहनों से जीपीएस सिस्टम निकाल दिया और यूपी के अमरोहा पहुंच गये थे. अमरोहा के डिडौली थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान दो कंटेनर पकड़े थे. एक कंटेनर में 20 लाख रुपये की कीमत की चाय पत्ती लदी थी, जबकि दूसरे कंटेनर में पॉलिस्टर धागा लदा था.
दोनों वाहनों में लदे माल की कीमत 45 लाख रुपये बतायी गयी है. कंटेनर से पकड़े गये आरोपी मोहम्मद राबुल निवासी पलौला थाना डिडौली जनपद अमरोहा, मो रफीक निवासी प्रतापगढ़ हाल निवासी बांद्रा मुंबई और देव राज निवासी अंधेरी पूर्व बरिहान मुंबई थे.
तीनों ने पूछताछ में बताया था कि वह ये माल सिलीगुड़ी से लादकर कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. लेकिन रास्ते में उनके मन में लालच आ गया. दोनों वाहनों से जीपीएस सिस्टम हटा दिया था. इसके बाद वाहनों को दिल्ली लेकर जा रहे थे. अमरोहा पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था. जबकि पश्चिम बंगाल के नार्थ दिनाजपुर जिले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जानकारी मिलने पर पश्चिम बंगाल की नार्थ दिनाजपुर जिले की पुलिस अमरोहा पहुंची. अमरोहा कोर्ट से 72 घंटे की ट्रांजिंट रिमांड मिलने के बाद तीनों आरोपियों को रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया. तीनों आरोपियों को ले जाने वाले बंगाल के पुलिसकर्मी अब कोई भी सूचना साझा नहीं करना चाहते हैं, इससे संशय की स्थिति पैदा हुई है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक एमएचएस रिजवी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस तीन लोगों को ट्रांजिंट रिमांड पर ले गयी है.
उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया में दर्ज है मामला
घटना के सिलसिले में उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया में मामला दर्ज करवाया गया है. उत्तर दिनाजपुर के एसपी श्याम सिंह ने बुधवार को बताया कि आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. घटना के सिलसिले में चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है. आरोपियों को यहां अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें