सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्र के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही छात्र को भी मुक्त करा लिया. आरोपी का नाम बिट्ट झा (24) है. वह एनजेपी की डीएस कॉलोनी का रहनेवाला है. आरोप है कि बाल्मीकि विद्यापीठ की आठवीं कक्षा की एक छात्र को वह बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था.
छात्र के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, एनजेपी बाजार इलाके से तड़के लगभग 2.30 बजे छात्र को मुक्त कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.