सिलीगुड़ी. शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड के अठारहखाई ग्राम पंचायत दफ्तर में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) द्वारा किये गये हंगामे का पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष गौतम देव ने भी घोर निंदा की है. वह शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा प्रखंड कार्यालय में एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री देव ने कहा कि मां-माटी-मानुष की तृकां सरकार कभी भी हिंसक आंदोलन के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि कल की घटना के लिए वह पार्टी की तरफ से खुद सबों से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि कल के पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल करायी जायेगी और दोषी चाहे कोई भी क्यों न हो किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा.
उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है. साथ ही श्री देव ने पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को जन हित में आवाज बुलंद करने के दौरान संयम बरतने और शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीक से आंदोलन करने की सलाह दी. विदित हो कि तृकां माटीगाड़ा प्रखंड इकाई के बैनर तले और तृकां के प्रमुख नेता दुर्लभ चक्रवर्ती के अगुवायी में कल सैकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने अठारहखाई ग्राम पंचायत पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और जनविरोधी कार्य करने, नागरिक परिसेवा और सामाजिक सुरक्षा का ठप्प होने से जैसे जनहित मुद्दों के नाम पर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया. साथ प्रधान असित नंदी के साथ अभद्रता की गयी. इस दौरान प्रधान कार्यालय के एक अधिकारी की जमकर पिटाई कर जख्मी भी किया गया.