सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने फिर लगभग साढ़े चार किलो सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों तस्करों को गुरुवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर डीआरआइ ने न्यायित हिरासत की मांग की है. गिरफ्तार आरोपियों में एम मनोहर (51) और वीरेंद्र राय (40) हैं. […]
सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने फिर लगभग साढ़े चार किलो सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों तस्करों को गुरुवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर डीआरआइ ने न्यायित हिरासत की मांग की है. गिरफ्तार आरोपियों में एम मनोहर (51) और वीरेंद्र राय (40) हैं.
एम मनोहर मणिपुर के चंदेल इलाके का निवासी है, जबकि वीरेंद्र राय पड़ोसी राज्य असम के गुवाहाटी के भूतनाथ इलाके का रहनेवाला है. वीरेंद्र मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया अंचल के रामपुर खाजुरिया गांव का है. जब्त सोना कोलकाता ले जाने की योजना थी.
सिलीगुड़ी के रास्ते से भारी मात्रा में सोना तस्करी की गुप्त जानकारी डीआरआइ को मिली थी.
सिलीगुड़ी: साढ़े चार किलो…
बीते मंगलवार की देर शाम इसी जानकारी के आधार पर डीआरआइ ने सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड इलाके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से तीन किलो सोने के बार बरामद हुए थे. डीआरआइ को और सोना होने की खबर थी. इसके बाद डीआरआइ अधिकारी सिलीगुड़ी के प्रवेश व निकास द्वार पर पैनी निगरानी रखे हुए थे. बुधवार देर रात एक गाड़ी में सोना तस्करी की गुप्त जानकारी मिली. पता लगा कि सोना फूलबाड़ी के रास्ते निकलने वाला है.
देर रात एक सीडान कार फूलबाड़ी से घोषपुकुर बाइपास रोड की ओर मुड़ी. डीआरआइ टीम ने उस गाड़ी का पीछा कर उसे धर लिया. गाड़ी की सीट के नीचे सोना छिपाकर रखा गया था. डीआरआइ टीम आरोपियों को सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित अपने कार्यालय लायी. तलाशी में गाड़ी की सीट के नीचे से सोने के बार व बिस्कुट बरामद किये गये.
जानकारी के अनुसार, गोल्ड बार पर चीन की हाइजोंग कंपनी की मुहर लगी हुई है. यह सोना 24 कैरेट शुद्ध है. चीन से यह सोना म्यांमार के रास्ते मिजोरम के आइजोल पहुंचाया गया था. जहां से ये दोनों आरोपी सोना लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुए थे. गाड़ी से कुल 4 किलो 328 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 1 करोड़ 34 लाख 30 हजार 650 रुपये आंकी गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह के साथ ताल्लुख रखते हैं.
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को भी तीन किलो सोना के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्य थे. उनके पास से बरामद सोना कोलकाता के रास्ते मुम्बई ले जाने की योजना थी. मंगलवार और बुधवार को पकड़ा गया सोना एक ही खेप का मालूम होता है. लेकिन गोल्ड बार अलग-अलग देश के हैं. मंगलवार को जब्त किये गये तीन गोल्ड बार पर स्विटजरलैंड की मुहर थी.
डीआरआइ के वकील रतन बनिक ने बताया कि फिर करीब साढ़े चार किलो सोना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आज इन्हें सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. इनकी जमानत याचिका को नामंजूर करने के साथ न्यायिक हिरासत में सौंपने का आवेदन अदालत से किया गया है. जब्त सोने की बाजार कीमत 1 करोड़ 35 लाख के करीब है. यह सोना चीन से म्यांमार के रास्ते आइजोल, असम से होकर कोलकाता के लिए रवाना किया गया था. डीआरआइ मामले की जांच कर रही है.