रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई कर्माध्यक्ष इस बार चुनाव में अपनी पुरानी सीट से नहीं लड़ पायेंगे. बुधवार को प्रकाशित सीटों की आरक्षण सूची से यह तथ्य सामने आया है.
Advertisement
जिलाधिकारी ने जारी की नयी आरक्षण सूची
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई कर्माध्यक्ष इस बार चुनाव में अपनी पुरानी सीट से नहीं लड़ पायेंगे. बुधवार को प्रकाशित सीटों की आरक्षण सूची से यह तथ्य सामने आया है. इससे जिला परिषद के कई दिग्गजों के चुनावी भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. इन लोगों ने अपने […]
इससे जिला परिषद के कई दिग्गजों के चुनावी भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. इन लोगों ने अपने लिए उपयुक्त नयी सीट की तलाश में हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद में कुल 26 सीटें हैं. इनमें से तृणमूल के अधिकांश सत्तासीन सदस्य आरक्षित सीटों से आते हैं. उत्तर दिनाजपुर जिलाधिकारी आयशा रानी ए द्वारा प्रकाशित आरक्षण सूची के मुताबिक अध्यक्ष आलिमा नूरी की सीट इस बार अनुसूचित जाति महिला के नाम पर चली गई है. वहीं उपाध्यक्ष पूर्णेन्दु दे की सीट से अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेंगे.
जन स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष तथा तृणमूल के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष गौतम पाल की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सुरक्षित हो गई है. ऐसे में इन तीनों दिग्गजों को जिला परिषद में फिर आने के लिए दूसरे सीटों की तलाश करनी होगी.
तीनों ही व्यक्ति अपनी वर्तमान सीटों के आरक्षण के अनुरूप नहीं हैं. इसके अलावा हेमताबाद से निर्वाचित कृषि कर्माध्यक्ष प्रफुल्ल बर्मन, मत्स्य कर्माध्यक्ष मोहसिना खातून की सीट भी आरक्षित हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement